/newsnation/media/media_files/2026/01/07/new-zealand-squad-for-t20-world-cup-2026-fin-allen-comeback-after-10-months-2026-01-07-07-58-52.jpg)
T20 World Cup 2026 के लिए न्यूजीलैंड के किया टीम का ऐलान, 10 महीने बाद इस खिलाड़ी की वापसी Photograph: (Source - X/Black Caps)
New Zealand Squad: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है. जबकि फाइनल 8 मार्च को होना तय है. न्यूजीलैंड ने धाकड़ ऑलराउंडर मिचेल सेन्टनर को 15 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया है. तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ट्रैव्लिंग रिजर्व में शमिलं किए गए हैं, जबकि एक खिलाड़ी को 10 महीने बाद मौका दिया गया है.
न्यूजीलैंड ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान
आज यानि 7 जनवरी को न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम घोषित की है. ऑलराउंडर मिचेल सेन्टनर की अगुवाई में 15 कीवी खिलाड़ी भारत और श्रीलंका में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. बोर्ड की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि सभी खिलाड़ियों को फिटनेस के आधार पर मैदान पर उतारा जाएगा. बता दें कि बीते कुछ समय से तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन खराब फिटनेस के चलते परेशान रहे हैं. उनको टी20 विश्वकप में चुन लिया गया है लेकिन उपलब्धता फिटनेस के आधार पर तय की जाएगी.
यह भी पढ़ें - एक क्लिक में जानिए WPL का पूरा इतिहास, किसने नाम दर्ज है सबसे पहली व्हाइट और नो बॉल डालने का रिकॉर्ड
10 महीने बाद इस खिलाड़ी की वापसी
न्यूजीलैंड की टीम में 10 महीने बाद विस्फोटक ओपनर फिन एलन की एंट्री हुई है. उन्होंने कीवी टीम के लिए आखिरी मैच मार्च 2025 में खेला था. दायें हाथ का ये बल्लेबाज शुरुआती ओवर में गेंदबाजों पर हावी होने के लिए जाना जाता है. ऐसे में उनका समावेश न्यूजीलैंड को मजबूती प्रदान करेगा. एलन ने अबतक 52 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 163 के स्ट्राइक-रेट के साथ 1285 रन बनाए हैं. उनके अलावा टीम में माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे जैसे दिग्गज शामिल हैं.
न्यूजीलैंड टीम -
मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी.
ट्रैवलिंग रिजर्व – काइल जैमीसन
Ready for India and Sri Lanka 🫡
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 6, 2026
Your BLACKCAPS squad for next month's ICC Men's T20 World Cup 🏆 #T20WorldCuppic.twitter.com/RQGQfDHh7X
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में न्यूजीलैंड का शेड्यूल
इसके साथ ही आपकोबता दें कि न्यूजीलैंड को ग्रुप-डी में रखा गया है. उनका पहला मुकाबला 8 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला है. फिर 10 फरवरी को यूएई से भिड़ंत तय है, 14 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से तीसरा मुकाबला होगा. न्यूजीलैंड लीग स्टेज का आखिरी मैच 17 फरवरी को कनाडा के खिलाफ खेलेगी.
यह भी पढ़ें - T20 World Cup 2026 के लिए इन 11 टीमों ने किया अपने स्क्वाड का ऐलान, जानें कौन सी 9 टीमें है बाकी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us