/newsnation/media/media_files/2026/01/06/wpl-2026-01-06-16-17-01.jpg)
WPL Photograph: (X/WPL)
WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण की शुरूआत 9 जनवरी से होने जा रही है. इस बार टूर्नामेंट भारत में 2 दो वेन्यू पर खेला जाएगा, जिसमें नवी मुंबई का डी.वाई. पाटिल स्टेडियम और बड़ौदा का कोटाम्बी स्टेडियम शामिल है. इस बार फिर से 5 टीमों डब्ल्यूपीएल का खिताब जीतने के लिए आपस में भिड़ती हुई नजर आएंगी. उससे पहले हम आपको आज WPL के अब तक के इतिहास के साथ-साथ तीन बार की विजेता टीमों के बारे में भी बताने वाले हैं.
WPL का इतिहास
आईपीएल की तर्ज पर भारत में महिला क्रिकेट को मजबूती देने के लिए WPL की शुरुआत की गई. इस टूर्नामेंट का पहला सीजन 2023 में खेला गया. इस दौरान पांच टीमों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया, जिसमें मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स और गुजरात टाइटंस की टीमें शामिल थी.
- WPL के इतिहास का पहला मैच 4 मार्च 2023 को खेला गया था. ये मैच नवी मुंबई के डी. वाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था. इस मैच में मुंबई इंडियंस को जीत मिली थी. गुजरात जायंट्स को अपने पहले मुकाबले में 143 रनों से हरा का सामना करना पड़ा था.
- WPL के इतिहास का सबसे पहला कैच गुजरात जायंट्स की जॉर्जिया वेयरहैम ने लिया था, जब उन्होंने तनुजा कंवर की गेंद पर मुंबई इंडियंस की सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया का कै लिया था. इसके साथ ही तनुजा कंवर ने डब्ल्यूपीएल का पहला कैच लिया.
- WPL के इतिहास का सबसे पहला रन मुंबई इंडियंस की बैटर यास्तिका भाटिया ने लिया, जब उन्होंने गुजरात जायंट्स की बॉलर एश्ले गार्डन के पहले ओवर की पांचवीं बॉल पर सिंगल लिया था. डब्ल्यूपीएल के इतिहास का पहला ओवर और पहली गेंद भी एश्ले गार्डनर ने डाली थी.
- WPL के इतिहास का पहला छक्का मुंबई इंडियंस की सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज ने लगाया था, जब उन्होंने गुजरात की बॉलर मानसी जोशी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा था.
- WPL का सबसे पहला चौका गुजरात जायंट्स की तेज गेंदबाज मानसी जोशी को लगा था, जब उनके दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर मुंबई इंडियंस की सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज ने बॉल को बाउंड्री के बाहर भेज दिया था.
- WPL के इतिहास की पहली बोल्ड होने वाली खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की हेली मैथ्यूज बनी थी, जिन्हें गुजरात जायंट्स की गेंदबाज एश्ले गार्डनर ने बोल्ड किया था. इस टूर्नामेंट के इतिहास में LBW आउट होने वाली पहली खिलाड़ी गुजरात जायंट्स की स्नेह राना बनीं थीं, जिनको मुंबई इंडियंस की अमेलिया केर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया था.
- WPL में सबसे पहले रन आउट होने वाली खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की एलिस पेरी रहीं थीं, उन्हें मुंबई इंडियंस की हुमैरा काजी ने डायरेक्ट हिट मारकर पवेलियन की राह दिखाई थी. इसके साथ ही टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे पहला रन आउट करने वाली खिलाड़ी भी हुमैरा काजी बनीं.
- WPL के इतिहास की पहली वाइड गेंद गुजरात जायंट्स की मानसी जोशी ने डाली थी. जबकि WPL के इतिहास की पहली नो-बॉल किम गार्थ ने डाली थी. पहली बॉल टूर्नामेंट के चौथे मैच में आई थी.
- WPL इतिहास की सबसे पहले शून्य पर आउट होने वाली खिलाड़ी गुजरात जायंट्स की मानसी जोशी बनीं थीं, जिन्हें मुंबई इंडियंस की साइका इशाक ने पहले ही मैच में बोल्ड किया था.
- WPL के इतिहास की पहली हैट्रिक मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाज इजी वॉन्ग ने ली. 2023 के एलिमिनेटर में यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ 13वें ओवर में हैट्रिक आई थी. WPL के इतिहास में पहली हैट्रिक लेने वाली भारतीय गेंदबाज यूपी वॉरियर्ज की दीप्ति शर्मा बनीं. उन्होंने 2024 में हैट्रिक ली थी.
किस टीम ने कब जीता WPL का टाइटल
आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था. मुंबई इंडियंस WPL का खिताबी जीतने वाली पहली टीम बनी थी. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरू ने WPL 2024 का खिताब अपने नाम किया और टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बनी. 2025 में मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर खिताब अपने नाम किया. मुंबई 2 बार ट्रॉफी जीतने वाली एकमात्र टीम है. इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2023, 2024 और 2025 में लगातार तीन फाइनल खेल चुकी है.
🎥 𝘾𝙝𝙖𝙢𝙥𝙞𝙤𝙣𝙨 through the years 🏆
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 5, 2026
Who will celebrate with the coveted trophy at the end of #TATAWPL 2026? 🥳
Catch the TATA WPL from January 9 on @StarSportsIndia and @JioHotstar 💻#KhelEmotionKa | @mipaltan | @RCBTweetspic.twitter.com/0WRwwIP9TE
ये खबर भी पढ़ें : WPL 2026: अब तक किन खिलाड़ियों ने जीता है पर्पल कैप का खिताब, जानिए सभी के नाम
ये खबर भी पढ़ें :WPL 2026: इस बार कौन बनेगा डब्ल्यूपीएल का टॉप रन स्कोरर, जानिए किसके सिर सजेगा ऑरेंज कैप का ताज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us