/newsnation/media/media_files/2026/01/03/wpl-2026-01-03-18-01-21.jpg)
Harmanpreet Kaur and Meg Lanning Photograph: (X/WPL)
WPL 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स समेत कुल 5 टीमें हिस्सा लेने वाली है. अब तक महिला प्रीमियर लीग के तीन सफल सीजन हो चुके हैं. अब जनवरी में टूर्नामेंट का चौथा संस्करण खेला जाने वाला है. इस टूर्नामेंट में कौन सी महिला खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाएगी और ऑरेंज कैप का खिताब अपने नाम करेगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन अब तक डब्ल्यूपीएल के तीन सीजन में सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम किया आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.
WPL में ऑरेंज कैप अपने नाम करने वाली बैटर्स
डब्ल्यूपीएल का पहला सीजन 2023 में खेला गया था. इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इस टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर एलिस पेरी ने ऑरेंज कैप अपने नाम किया. टूर्नामेंट के तीसरे सीजन में इंग्लैंड की नेट साइवर ब्रंट ने सबसे ज्यादा रन बनाए और ऑरेंज कैप हासिल किया.
Prediction time ✍️
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 2, 2026
Your pick for the Orange Cap winner in 2026? 🤔🧢
Catch the #TATAWPL from Jan 9 on @StarSportsIndia and @JioHotstar 💻 #KhelEmotionKapic.twitter.com/4VktWmmpt2
1 - मेग लैनिंग
ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग को डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने का मौका मिला. बतौर डीसी कप्तान उन्होंने टूर्नामेंट में 9 मैचों के अंदर 2 अर्धशतकों की मदद से 345 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 50 चौके और 6 छक्के भी निकले. वो महिला प्रीमियर लीग में ऑरेंज कैप हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी बनीं.
2 - एलिस पेरी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी ने डब्ल्यूपीएल 2024 में 9 मैचों में 2 हाफ सेंचुरी के साथ 347 रन बनाए. उनके बल्ले से 41 चौके और 7 छक्के निकले. पैरी 2024 में टीम की टॉप रन स्कोरर रहीं और ऑरेंज कैप अपने नाम किया. उन्होंने आरसीबी को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
3 - नेट साइवर ब्रंट
इंग्लैंड की कप्तान नाइट साइवर ब्रंट ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए डब्ल्यूपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 10 मैचों में 5 अर्धशतक लगाए और 532 रन टूर्नामेंट में जड़ दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 84 चौके और 4 छक्के निकले. नेट अब 2026 में डिफेंडिंग ऑरेंज कैप विनर के तौर पर उतरने वाली हैं.
इस बार इन भारतीय बल्लेबाजों से होगी उम्मीद
अब तक महिला प्रीमियर लीग के किसी भी सीजन में कोई भी भारतीय बल्लेबाज टॉप स्कोरर नहीं रही है और न ही ऑरेंज कैप हासिल कर पाई है लेकिन इन बार स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स जैसी भारतीय बैटर्स के पास सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम करने का मौका होगा.
ये भी पढ़ें : WPL 2026: MI और RCB ने लॉन्च की अपनी नई जर्सी, सोशल मीडिया पर पोस्ट की स्टाइलिश तस्वीरें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us