/newsnation/media/media_files/2026/01/04/mi-team-2026-01-04-14-48-52.jpg)
MI Team Photograph: (X/WPL)
WPL 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से होने जा रही है. इस बार फिर से पांच टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए जंग होने वाली है. अब तक मुंबई इंडियंस दो बार और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक दफा चैंपियन का ताज पहन चुकी है. अब तक खेले गए महिला प्रीमियर लीग के तीन सीजन में किस गेंदबाज ने जलवा बिखेरा है और सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम कर पर्पल कैप का ताज अपने नाम किया है. आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.
WPL में पर्पल कैप हासिल करने वाली खिलाड़ी
महिला प्रीमियर लीग में अब तक एक भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी पर्पल कैप अपने नाम कर चुकी हैं. डब्ल्यूपीएल के सबसे पहले सीजन में पर्पल कैप हेली मैथ्यूज ने हासिल किया था. इसके बाद डब्ल्यूपीएल 2024 में पर्पल कैप पर श्रेयंका पाटिल ने कब्जा किया था. टूर्नामेंट के तीसरे सीजन में अमेलिया केर ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे और पर्पल कैप अपने नाम किया था.
Defining performances in title-winning campaigns 🏆
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 3, 2026
Who will enjoy a 𝙥𝙪𝙧𝙥𝙡𝙚 patch in #TATAWPL 2026? 🤔
Catch the TATA WPL from January 9 on @StarSportsIndia and @JioHotstar 💻#KhelEmotionKa | @mipaltan | @RCBTweetspic.twitter.com/oFLtH3KuUl
1 - हेली मैथ्यूज
वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनी थी. उन्होंने 10 मैचों में 5.94 की इकॉनमी के साथ 16 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 3/5 रहा. वो टूर्नामेंट के इतिहास की पर्पल कैप हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी हैं.
2 - श्रेयंका पाटिल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए गेंद से धमाल मचाने वाली श्रेयंका पाटिल डब्ल्यूपीएल में पर्पल कैप हासिल करने वाली पहली भारतीय और दूसरी ओवरऑल खिलाड़ी बनीं. उन्होंने 2024 में 8 मैचों में 13 विकेट हासिल की और टूर्नामेंट की लीडिंग विकेट टेकर रहीं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 4/12 रहा था.
3 - अमेलिया केर
न्यूजीलैंड की स्पिन गेंदबाज अमेलिया केर डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजी बनीं. उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 10 मैचों में 18 विकेट चटकाए. उनका बेस्ट प्रदर्शन 5/38 रहा है. वो पर्पल कैप हासिल करने वाली तीसरी खिलाड़ी हैं.
अब डब्ल्यूपीएल 2026 में कौन पर्पल कैप हासिल करेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, क्रांति गौड़ और श्री चरणी जैसी भारतीय गेंदबाज भी इस बार पर्पल कैप जीतने की प्रबल दावेदार होंगी.
ये खबर भी पढ़ें :WPL 2026: इस बार कौन बनेगा डब्ल्यूपीएल का टॉप रन स्कोरर, जानिए किसके सिर सजेगा ऑरेंज कैप का ताज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us