/newsnation/media/media_files/2025/12/11/t20-world-cup-2026-tickets-are-live-starting-with-100-rupees-know-how-to-book-where-to-book-tickets-2025-12-11-19-01-49.jpg)
T20 World Cup 2026 tickets are live starting with 100 rupees know how to book where to book tickets
T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन होने वाला है, जिसका हर क्रिकेट फैन को बेसब्री से इंतजार है. 7 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, तो वहीं फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा. इस बीच 11 दिसंबर को आईसीसी ने अब टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की टिकटों की बिक्री का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट फैंस को ये जानकर बेहद खुशी होगी की टिकट की शुरुआत महज 100 रुपये से हो रही है.
100 रुपये से टिकटों की शुरुआत
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबलों की टिकट बिक्री 11 दिसंबर को भारतीय समयानुसार शाम 6:45 पर शुरू हो चुकी है. इसकी घोषणा खुद आईसीसी ने कर दी है. इस दौरान इस बात की भी जानकारी दी गई है कि मिनिमम टिकट प्राइस सिर्फ 100 रुपये रखा गया है, ताकि मुकाबलों को देखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में फैंस स्टेडियम में पहुंचें.
कहां बुक कर सकते हैं टिकट?
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की टिकटों की कीमत 100 रुपये से शुरू हो रही है. असल में, श्रीलंका में होने वाले मुकाबलों की सबसे कम टिकट प्राइस 1000 श्रीलंका रुपये और भारत में एंट्री लेवल टिकट की कीमत 100 रुपये रखी गई है. यदि आपको भी टूर्नामेंट के मैच स्टेडियम में देखने हैं, तो https://tickets.cricketworldcup.com पर क्लिक करके आप टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने पसंदीदा मुकाबलों की टिकट को खरीद सकते हैं. अभी आईसीसी की तरफ से ग्रुप मैचों को लेकर टिकट की सेल को शुरू किया है.
𝗧𝗛𝗘 𝗧𝗜𝗖𝗞𝗘𝗧𝗦 𝗔𝗥𝗘 𝗢𝗨𝗧 🎟️
— ICC (@ICC) December 11, 2025
At historic low entry-level prices, witness the world’s best in action at the ICC Men's #T20WorldCup 2026 in India and Sri Lanka ➡️ https://t.co/MSLEQzcObbpic.twitter.com/iMBPdpixMf
7 फरवरी से शुरू होगा T20 World Cup 2026
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जो पहली बार देखने को मिलेगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को खेला जाएगा, जिसपर सभी की नजरें टिकी होंगी.
ये भी पढ़ें: BCCI Annual Contract: रोहित और विराट की सैलरी में होने वाली है कटौती? शुभमन गिल का अप्रेजल है लगभग तय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us