BCCI Annual Contract: रोहित और विराट की सैलरी में होने वाली है कटौती? शुभमन गिल का अप्रेजल है लगभग तय

BCCI Annual Contract : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर्स रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीसीसीआई एनुअल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है.

BCCI Annual Contract : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर्स रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीसीसीआई एनुअल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rohit sharma virat kohli salary can deduct in upcoming bcci central contract shubman gill get appraisal

rohit sharma virat kohli salary can deduct in upcoming bcci central contract shubman gill get appraisal

BCCI Annual Contract: इन दिनों क्रिकेट के गलियारों में बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की चर्चा हो रही है. एक के बाद एक ताजा अपडेट्स सामने आ रही हैं और अब इस बीच विराट कोहली और रोहित शर्मा से जुड़ी एक अपडेट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. फिलहाल विराट और रोहित बोर्ड की ए+ कैटेगरी का हिस्सा हैं और उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में मिलते हैं. मगर, ताजा अपडेट ये बता रही है कि बोर्ड अपने इन दोनों दिग्गजों की सैलरी में बदलाव कर सकता है. वहीं, शुभमन गिल को अप्रेजल मिलने की भी खबरें आ रही हैं.

Advertisment

रोहित शर्मा और विराट कोहली की क्या कटेगी सैलरी?

बीसीसीआई के एनुअल कॉन्ट्रेक्ट (BCCI Annual Contract) में विराट कोहली और रोहित शर्मा ए+ कैटेगरी का हिस्सा हैं और दोनों दिग्ग्जों को 7-7 करोड़ रुपये सालाना सैलरी के रूप में मिलते हैं. मगर, पिछले एक साल में काफी कुछ बदला है और रो-को ने टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. अब वह सिर्फ और सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या बोर्ड अब अपने दोनों दिग्गजों की सैलरी में कटौती करने वाला है. हालांकि, इसे लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

मगर ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो अब आने वाले एनुअल कॉन्ट्रैक्ट 2025-26 में रो-को को ए कैटेगरी में शामिल किया जा सकता है और उन्हें फिर सालाना 5-5 करोड़ रुपये सैलरी में मिल सकते हैं. जबकि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि रो-को को बोर्ड ए+ कैटेगरी में ही रखेगा और उनकी सैलरी 7-7 करोड़ रुपये ही रहेगी.

शुभमन गिल का होगा अप्रेजल

मौजूदा समय में बीसीसीआई के एनुअल कॉन्ट्रैक्ट में 4 खिलाड़ी ए+ कैटेगरी का हिस्सा हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा. अब खबरें आ रही हैं कि बोर्ड अपने टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को भी इसमें शामिल कर सकता है. जी हां, ताजा रिपोर्ट की मानें, तो ए कैटेगिरी वाले गिल को ए प्लस कैटेगिरी में शामिल किया जा सकता है, जिससे उनकी सैलरी में बढोत्तरी होगी.

ये भी पढ़ें: हो गया कंफर्म, अब इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे विराट कोहली, 21 दिसंबर से शुरू होगा एक्शन

Virat Kohli Rohit Sharma
Advertisment