हो गया कंफर्म, अब इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे विराट कोहली, 21 दिसंबर से शुरू होगा एक्शन

Vijay Hazare 2025-26: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और ऋषभ पंत से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है कि ये दोनों क्रिकेटर विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते दिख सकते हैं.

Vijay Hazare 2025-26: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और ऋषभ पंत से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है कि ये दोनों क्रिकेटर विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते दिख सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Vijay Hazare 2025-26

Vijay Hazare 2025-26

Vijay Hazare Trophy 2025-26: भारतीय क्रिकेट में डोमेस्टिक सीजन चल रहा है. फिलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का आयोजन हो रहा है और इसके खत्म होने के बाद 21 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आगाज हो जाएगा. इससे पहले एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है कि घरेलू टूर्नामेंट में विराट कोहली और ऋषभ पंत अपनी घरेलू दिल्ली की टीम से खेलते नजर आ सकते हैं. इसकी पुष्टि दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी प्लेयर्स की लिस्ट द्वारा हुई है.

Advertisment

Vijay Hazare 2025-26 में खेलते दिखेंगे विराट और पंत?

21 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आगाज होने वाला है, जिसमें एक बार फिर टीमें आपस में भिड़ती नजर आएंगी. वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस घरेलू टूर्नामेंट में विराट कोहली और ऋषभ पंत भी खेलते नजर आने वाले हैं. सोशल मीडिया पर दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन की प्रेस रिलीज वायरल हो रही है, जिसमें साफ लिखा है कि विराट कोहली और ऋषभ पंत भी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे. साथ ही टीम में शामिल हुए बाकी खिलाड़ियों की लिस्ट भी है, जिन्हें चुना गया है.

रोहित शर्मा भी मुंबई के लिए खेलेंगे

बीसीसीआई ने अपने सीनियर प्लेयर्स को घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के निर्देष दिए हैं. इसी के तहत रोहित शर्मा भी आपको 21 दिसंबर से मुंबई की ओर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में खेलते नजर आने वाले हैं. इसके लिए रोहित प्रैक्टिस करते भी नजर आए हैं. इतना ही नहीं, वह खिलाड़ी भी इस डोमेस्टिक टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे, जो इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं.

शानदार फॉर्म में हैं विराट और रोहित

साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया. विराट ने 3 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 151 के औसत और 117 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 2 बैक टू बैक शतक और एक अर्धशतक आया. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. वहीं, रोहित शर्मा ने 3 मैचों में 48.67 के औसत और 110.61 की स्ट्राइक रेट से 146 रन बनाए.

ये भी पढ़ें:'रोहित विराट को गौतम गंभीर ने क्रेडिट नहीं दिया', हेड कोच को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

vijay hazare
Advertisment