'रोहित विराट को गौतम गंभीर ने क्रेडिट नहीं दिया', हेड कोच को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

Robin Uthappa Statement On Gautam Gambhir: पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने गौतम गंभीर को लेकर एक बयान दिया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया.

Robin Uthappa Statement On Gautam Gambhir: पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने गौतम गंभीर को लेकर एक बयान दिया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Robin Uthappa Statement On Gautam Gambhir says why he did not gave credit to rohit sharma virat kohli

Robin Uthappa Statement On Gautam Gambhir says why he did not gave credit to rohit sharma virat kohli

Robin Uthappa Statement On Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया. इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया और भारत की जीत में अहम योगदान दिया. मगर, अब रॉबिन उथप्पा का बयान आया है और उनका कहना है कि उथप्पा ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को सीरीज जीतने के बाद कोई क्रेडिट नहीं दिया.

Advertisment

क्या बोले रॉबिन उथप्पा?

भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उथप्पा का कहना है कि गौतम गंभीर ने सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा को इसका क्रेडिट नहीं दिया.

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए रॉबिन उथप्पा ने कहा, "मुझे सबसे ज्यादा हैरानी इस बात पर हुई कि साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा या विराट कोहली को क्रेडिट नहीं दिया. ये दोनों ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिखाया कि वे कितने अच्छे हैं और कितने अच्छे हो सकते हैं. उन्होंने हर तरह के संदेह को दूर किया और उन सभी आलोचकों को चुप करा दिया जो यह कह रहे थे कि जब वे सही फॉर्म में होंगे तो भारत के लिए क्या कर सकते हैं. यह बात मुझे अजीब लगी." 

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने किया था कमाल का प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया. विराट ने 3 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 151 के औसत और 117 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 बैक टू बैक शतक और एक अर्धशतक आया. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. वहीं, रोहित शर्मा ने 3 मैचों में 48.67 के औसत और 110.61 की स्ट्राइक रेट से 146 रन बनाए.

सीरीज खत्म होने के बाद रो-को के लिए बोले थे गौतम गंभीर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद गौतम गंभीर ने रोहित-विराट की सराहना की थी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, "वे दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं. मैंने कई बार कहा है कि वे विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं. वे इस फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं और ड्रेसिंग रूम में उनका अनुभव वास्तव में बहुत मायने रखता है. वे वही कर रहे हैं जो वे करते रहे हैं. वे भारतीय क्रिकेट के लिए इतने लंबे समय से ऐसा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. उम्मीद है कि वे आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेंगे."

ये भी पढ़ें: "रोहित भाई को बुरा लगा क्या?", यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा के गुस्से पर दिया बड़ा बयान

ये भी पढ़ें:वैभव सूर्यवंशी को खेलता देख हैरान रह गए यशस्वी जायसवाल, बोले- '14 साल का लड़का ऐसे बैटिंग कैसे कर सकता है'

Virat Kohli Rohit Sharma gautam gambhir robin uthappa
Advertisment