वैभव सूर्यवंशी को खेलता देख हैरान रह गए यशस्वी जायसवाल, बोले- '14 साल का लड़का ऐसे बैटिंग कैसे कर सकता है'

Yashasvi Jaiswal: भारतीय स्टार क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने एक इंटरव्यू के दौरान वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की है और बताया कि वह 14 साल के खिलाड़ी का प्रदर्शन देखकर हैरान रह गए थे.

Yashasvi Jaiswal: भारतीय स्टार क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने एक इंटरव्यू के दौरान वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की है और बताया कि वह 14 साल के खिलाड़ी का प्रदर्शन देखकर हैरान रह गए थे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: 14 साल के तूफानी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट के मैदान पर तहलका मचा रखा है. वह जब-जब मैदान पर उतरते हैं, सभी की नजरें उनपर टिकी रहती हैं. उनके बल्ले से एक के बाद एक धाकड़ पारियां निकल रही हैं, जिसे देखकर अच्छे-अच्छे खिलाड़ी हैरान हैं. अब राजस्थान रॉयल्स में वैभव के साथ खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ने अपना अनुभव शेयर किया है. उनका कहना है कि जब उन्होंने वैभव को बल्लेबाजी करते हुए देखा तो वो हैरान रह गए और सोचने लगे कि भला 14 साल का कोई बल्लेबाज ऐसी बल्लेबाजी कैसे कर सकता है.

Advertisment

क्या बोले Yashasvi Jaiswal?

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने आईपीएल टीममेट वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने बताया है कि जब उन्होंने वैभव को खेलते देखा, तो उन्हें कैसा महसूस हुआ.

यशस्वी ने कहा कि, "14 साल के बल्लेबाज के बारे में जैसा सुना था वैसा ही हुआ. मुझे यकीन नहीं हुआ कि 14 साल का लड़का ऐसी बल्लेबाजी कैसे कर सकता है. मैं उससे अपने अनुभव साझा करता हूं."

IPL 2025 में वैभव ने मचाया था तहलका

आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया और तभी उनपर सभी की नजरें पड़ीं. अपनी पहली ही गेंद पर चौका लगाने वाले वैभव ने अपने पहले ही सीजन में 35 गेंदों में शतक जड़ दिया. जब वैभव ने ये कारनामा किया, तो यशस्वी नॉन स्ट्राइकर छोर पर मौजूद थे.

मीडिया इवेंट के दौरान जब उनसे उस लम्हे का रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कहा कि उस समय वैभव के साथ सब कुछ अच्छा हो रहा था. जिस हिसाब से वो बल्लेबाजी करता है काबिल-ए-तारीफ है.

12 दिसंबर से एक्शन में दिखेंगे वैभव

एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 (ACC Mens U19 Asia Cup 2025) की शुरुआत (12 द‍िसंबर) से हो रही है. इस टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) एक बार फिर एक्शन में नजर आएंगे. ऐसे में हर किसी को वैभव के बल्ले से एक और तूफानी पारी की उम्मीद रहेगी.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: मुल्लांपुर में बदलाव के साथ उतर सकता है साउथ अफ्रीका, जानें टीम इंडिया की कैसी हो सकती है प्लेइंग 11

Yashasvi Jaiswal vaibhav suryavanshi
Advertisment