T20 World Cup: भारत के खिलाफ मैच से पहले ये क्या बोल गए शाकिब अल हसन, डाल दिए हथियार

बांग्लादेश के कप्तान ने अपनी और टीम इंडिया की प्लानिंग को लेकर बड़ी बात कही है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Shakib Al Hasan

Shakib Al Hasan ( Photo Credit : File Photo)

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया बुधवार को सुपर 12 में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ एडिलेड के ओवल मैदान में भिड़ेगी. टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी अहम है, क्योंकि टीम इंडिया (Team India) मुकाबला जीतते ही संभवत: सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने ऐसी बात कह ही है, जिसको जानकर सभी हैरान हो गए हैं. बांग्लादेश के कप्तान ने अपनी और टीम इंडिया की प्लानिंग को लेकर बड़ी बात कही है. 

Advertisment

भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 12 अहम मैच खेला जाना है. टीम इंडिया (Team India) को लेकर काफी गंभीर है. इतना ही नहीं टीम इंडिया को हर हाल में इस मुकाबले को जीतना है. जबकि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का मानना कुछ और है. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मुकाबले से एक दिन पहले यानि कि मंगलवार को मान लिया है कि उनकी टीम खिताब जीतने के इरादे से ऑस्ट्रेलिया नहीं गई है. ऐसे बांग्लादेश मुकाबले को जीतने में सफल हो जाता है तो बड़ा उलटफेर माना जाएगा.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: कार्तिक और पंत को लेकर खत्म हुआ सस्पेंस, जानें कौन होगा टीम में शामिल

 बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा कि हम यहां विश्व कप जीतने के लिए नहीं आए हैं, लेकिन भारत कप जीतने के लक्ष्य के साथ आया है. अगर हम कल (बुधवार) जीत हासिल करते हैं तो यह उलटफेर भरी जीत होगी. भारत कल जीत का प्रबल दावेदार होगा. शाकिब अल हसन के इस बात से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत के खिलाफ मैच से पहले ही शाकिब एंड कंपनी डरी हुई है. 

यह भी पढ़ें: India-Bangladesh मैच हो सकता है Cancil! एडिलेड से आई दिल तोड़ने वाली खबर

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया अब तक तीन मैच खेल चुकी है. दो जीत एक हार के साथ टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में चार अंक के साथ दूसरे पायदान पर है. जबकि बांग्लादेश (Bangladesh) के भी चार अंक है, लेकिन नेट रन रेट टीम इंडिया से कम है. जिसकी वजह है बांग्लादेश तीसरे पायदान पर है. टीम इंडिया अगर इस मुकाबले को जीत जाती है तो उसके छ: अंक हो जाएंगे और पहले पायदान पर आ जाएगी और संभवत: सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. 

Source : Sports Desk

IND vs BAN t20-world-cup-2022 india-vs-bangladesh shakib-al-hasan T20 World Cup Rohit Sharma
      
Advertisment