Dinesh Karthik Rishabh Pant (Photo Credit: File Photo)
नई दिल्ली:
T20 World Cup 2022 India vs Bangladesh: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 का अहम मुकाबला इंडिया और बांग्लादेश के बीच बुधवार को एडिलेड के ओवल मैदान पर है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मुकाबले को हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतने में सफल हो जाती है तो संभवत: सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. लेकिन इस मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा के सामने बड़ी चुनौती आ गई है. रोहित शर्मा के सामने बांग्लादेश के खिलाफ बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में कार्तिक और पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बड़ी चुनौती होगी.
आपको बता गें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिनेश कार्तिक को पीठ के नीचले भाग में चोट लगने की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा था. कार्तिक की जगह ऋषभ पंत विकेट कीपिंग करने मैदान पर आए थे. भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से एक दिन पहले दिनेश कार्तिक ने इनडोर नेट्स में प्रैक्टिस की है. बल्लेबाजी की प्रैक्टिस के साथ ही दिनेश कार्तिक ने कीपिंग ड्रिल भी की है.
यह भी पढ़ें: India-Bangladesh मैच हो सकता है Cancil! एडिलेड से आई दिल तोड़ने वाली खबर
दिनेश कार्तिक को लेकर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ी बात कही है. राहुल द्रविड़ ने दिनेश कार्तिक के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने को लेकर कहा कि दिनेश कार्तिक मुकाबले वाले किस तरह से फिट होते हैं, यह देखना होगा. इसके साथ ही उनकी फिटनेस के बेस पर पूछा जाएगा. राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया है कि अगर दिनेश कार्तिक मुकाबले के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो हमारे पास विकल्प के तौर ऋषभ पंत हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: नौ साल में पहली बार RCB ने किया था रिटेन, फिर धूम मचाने को तैयार
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के प्रदर्शन के आधार पर दिनेश कार्तिक की काफी दिनों बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. दिनेश कार्तिक बेस्ट फिनिशर के साथ-साथ बतौर विकेट कीपर टीम इंडिया में खेल रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. दिनेश कार्तिक के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने से ऋषभ पंत को मौका नहीं मिल पा रहा है. अब देखना है कि बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में किस को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी.