logo-image

PAK vs NZ Semi Final: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल आज, ये हो सकती है प्लेइंग 11

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 28 टी2- इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से पाकिस्तान को 17 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है.

Updated on: 09 Nov 2022, 11:52 AM

नई दिल्ली:

PAK vs NZ T20 World Cup Semi Final: आस्ट्रेलिया (Australia) में खेला जा रहे टी20 वर्ल्ड कप पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच यह सेमीफाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 28 टी2- इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से पाकिस्तान को 17 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. वहीं न्यूजीलैंड को 11 मुकाबलों में जीत मिली है. टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को उन्हीं के घर में ट्राई सीरीज में मात दी थी. ऐसे में देखा जाए तो न्यूजीलैंड के आगे पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. 

यह भी  पढ़ें: IND vs ENG Semi Final: भारत-इंग्लैंड के मैच में टॉस का रहेगा अहम रोल, ऐसे हैं एडिलेड के आंकड़े

पिच रिपोर्ट

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस का अहम रोल होगा. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अब तक 6 मुकाबले खेला गए हैं. इनमें से 5 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है. ऐसे में यहां दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे. 

वेदर रिपोर्ट

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आज बारिश होने की संभावना है. हालांकि मौसम साफ होने का अनुमान है. 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, फिन एलन, डेवान कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स,  मिचेल सेंटनर, जेम्स नीशम, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन.

पाकिस्तान:  बाबर आजम कप्तान) ,मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, शान मसूद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप में चौथी बार इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत, जानें कैसा है रिकॉर्ड