logo-image

IND vs ENG T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप में चौथी बार इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत, जानें कैसा है रिकॉर्ड

साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन खेला गया था. यह टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका के मेजबानी में खेला गया था. पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने थी.  

Updated on: 08 Nov 2022, 02:25 PM

नई दिल्ली:

IND vs ENG T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल 10 नवंबर को भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) सुपर-12 और ग्रुप-2 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. वहीं इंग्लैंड की टीम अपने ग्रुप-1 में नंबर 2 पर रहते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. इस मुकाबले को जो भी जीतेगा वह सीधे टी20 वर्ल्ड का फाइनल खेलेगा. 

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अबतक 3 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 2 मुकाबले में भारत और एक मुकाबले में इंग्लैंड को जीत हासिल हुई थी. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG Semi Final: तेज बॉलर्स के लिए रोहित-विराट छोड़ रहे हैं बिजनेस सीट, जानें वजह

2007 में टीम इंडिया को मिली जीत

साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन खेला गया था. यह टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका के मेजबानी में खेला गया था. पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने थी. इस मुकाबले में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज (Yuvraj Singh) सिंह ने ऐतिहासिक पारी खेली थी. उन्होंने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे. इस मुकाबले में भारत ने 18 रनों से जीत हासिल की थी. 

2009 में इंग्लैंड जीता

साल 2009 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत का इंग्लैंड से फिर से सामना हुआ. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया था. लॉर्ड के मैदान में खेले गए इस मुकाबले को इंग्लैंड ने 3 रन से जीता था. 

2012 में भारत को मिली जीत

टी20 वर्ल्ड कप 2012 में भारत और इंग्लैंड की टीम तीसरे बार टकराए थे. श्रीलंका के कोलंबो में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 2009 की हार का बदला लिया. भारत ने इस मुकाबले को 90 रन के बड़े अंतर से जीता था. 

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पहली बार टीम इंडिया और भारत के बीच नॉकआउट मुकाबला खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दोनों टीमें नॉकआउट मुकाबले में कभी नहीं टकराई है.