logo-image

T20 विश्‍व कप 2021 : विश्‍व विजेता टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये, खिलाड़ी हो जाएंगे मालामाल

T20 World Cup 2021 prize money : आईपीएल 2021 के बाद अब टी20 विश्‍व कप की तैयारी की जा रही है. इसका पहला मैच 17 अक्‍टूबर को खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया की अगर बात करें तो भारतीय टीम 24 अक्‍टूबर को मैदान में उतरेगी, जब उसका मुकाबला पाकिस्‍तान से होगा.

Updated on: 10 Oct 2021, 05:34 PM

नई दिल्‍ली :

T20 World Cup 2021 prize money : आईपीएल 2021 के बाद अब टी20 विश्‍व कप की तैयारी की जा रही है. इसका पहला मैच 17 अक्‍टूबर को खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया की अगर बात करें तो भारतीय टीम 24 अक्‍टूबर को मैदान में उतरेगी, जब उसका मुकाबला पाकिस्‍तान से होगा. इस बीच आईसीसी ने ऐलान कर दिया है कि जो भी टीम टी20 विश्‍व कप का खिताब जीतेगी, उसे कितने करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलेगी. इतना ही नहीं विश्‍व कप की उप विजेता और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को कितने करोड़ रुपये मिलेंगे. 

यह भी पढ़ें : IPL 2021 CSK vs DC : दिल्ली कैपिटल्स और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स में आमना सामना

आईसीसी ने कहा है कि टी20 विश्व कप 2021 के विजेता को 16 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी, अगर इस राशि को रुपये में बदला जाए तो ये करीब 12 करोड़ रुपये बैठगी. विश्‍वकप के फाइनल में पहुंचकर हार जाने वाली टीम यानी  उपविजेता को जीत की आधी राशि मिलेगी. यानी रनरअप को छह करोड़ रुपये दिए जाएंगे. आईसीसी ने यह भी कहा कि हारने वाले दो सेमीफाइनलिस्टों को 400,000 डॉलर मिलेंगे. यानी सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीम को तीन तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे. टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में खेला जाएगा, उसमें सभी 16 टीमों को टूर्नामेंट के लिए पुरस्कार राशि के रूप में आवंटित 5.6 मिलियन डॉलर का हिस्सा मिलेगा. 

यह भी पढ़ें : IPL 2021 CSK vs DC : धोनी बनाम पंत में कौन भारी, जानिए संभावित प्‍लेइंग इलेवन 

टूर्नामेंट के 2016 सीजन की तरह, सुपर 12 चरण में एक टीम जीतने वाले प्रत्येक मैच के लिए एक बोनस राशि होगी. उस चरण के 30 खेलों में से प्रत्येक में जीतने वाली टीम इस बार 40,000 डॉलर जिसका कुल बजट 1,200,000 डॉलर है. सुपर 12 चरण में प्रतिस्पर्धा करने वाली टीमों में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज हैं. जिन आठ टीमों के टी20 विश्व कप अभियान सुपर 12 चरण में समाप्त होंगे, उन्हें 70,000 डॉलर मिलेंगे, जो कुल मिलाकर 560,000 डॉलर होंगे. पहले दौर में बाहर हुई चार टीमों को 40,000 डॉलर मिलेंगे. जिन टीमों के अभियान पहले दौर में शुरू होते हैं, वे बांग्लादेश, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड और श्रीलंका हैं. आईसीसी ने यह भी कहा कि पुरुषों के टी20 विश्व कप के प्रत्येक मैच में दो निर्धारित ड्रिंक्स ब्रेक होंगे. निर्धारित ब्रेक 2 मिनट 30 सेकंड तक चलेगा और प्रत्येक पारी के मध्य में लिया जाएगा. डीआरएस को लेकर आईसीसी ने साफ किया है कि इसका उपयोग पहली बार पुरुषों के टी20 विश्व कप में भी किया जाएगा. प्रत्येक टीम को मैच में प्रति पारी अधिकतम दो डीआरएस मिलेंगे.