New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/02/ishan-kishan-virat-kohli-12.jpg)
ishan kishan virat kohli ( Photo Credit : IANS)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
टी20 विश्व कप 2021 में अपने दो शुरुआती मैच हारने के बाद टीम इंडिया का अब अगला मैच अफगानिस्तान से होना है. भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन नवंबर को मैच होना है.
ishan kishan virat kohli ( Photo Credit : IANS)
टी20 विश्व कप 2021 में अपने दो शुरुआती मैच हारने के बाद टीम इंडिया का अब अगला मैच अफगानिस्तान से होना है. भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन नवंबर को मैच होना है. ये मैच भी उसी दुबई इ्ंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम अपने दोनों मैच हार चुकी है. भारतीय टीम हालांकि दो मैच हारकर सेमफाइनल की रेस से बाहर हो गई है, लेकिन फिर भी अभी संभावनाएं बची हुई हैं. अगर मगर, इफ और बट के चक्कर में मामला फंसा हुआ है. टीम इंडिया को अब अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे, साथ ही ये भी उम्मीद करनी होगी कि बाकी टीमें भी उसी के हिसाब से हारें और जीतें, ताकि छह अंक लेकर भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाए. हालांकि ये सब कहने की बातें हैं, ऐसा हो जाता है तो इसे चमत्कार से कम नहीं माना जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें : विराट कोहली के हाथ से जाएगी वन डे की भी कप्तानी! जानिए कौन है नया दावेदार
टीम इंडिया अब अफगानिस्तान को हराने की तैयारी में जुटी हुई है. अफगानिस्तान हालांकि कुछ कमजोर टीम मानी जाती है, लेकिन उस दिन अगर टीम ने प्रदर्शन कर दिया तो टीम इंडिया के लिए दिक्कत हो सकती है. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच के बाद न्यूजीलैंड वाले मैच में टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए थे. ये बदलाव कुछ कमाल नहीं कर पाए. अब माना जा रहा है कि तीसरे मैच में भी बदलाव हो सकते हैं. लंबे समय बाद टीम इंडिया की टी20 टीम में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया है. कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री का वरुण चक्रवर्ती पर ज्यादा भरोसा नजर आ रहा है, लेकिन वे दो मैच में एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. अब हो सकता है कि तीसरे मैच में वरुण चक्रवर्ती को बाहर कर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाए. इसके साथ ही तीसरे मैच में राहुल चाहर को भी मौका दिया जा सकता है. राहुल चाहर अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं. पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सूर्य कुमार यादव को मौका दिया गया था. लेकिन वे कमाल नहीं कर पाए. दूसरे मैच में उन्हें चोट के कारण बाहर बैठना पड़ा और ईशान किशन को मौका दिया गया. अब तीसरे मैच में इन दोनों में से कौन खेलेगा, ये अभी तक पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता. हालांकि इशान किशन की चर्चा ज्यादा हो रही है. इस तरह से पहले मैच में भुवनेश्वर कुमार खेले, लेकिन दूसरे मैच में शार्दुल ठाकुर को मौका मिला. माना जा रहा है कि तीसरे मैच में भी शार्दुल ठाकुर ही खेलेंगे, इससे टीम को बल्लेबाजी में भी कुछ मदद मिल जाएगी. हालांकि ये अभी भी साफ नहीं है कि भारत के लिए ओपनिंग कौन करेगा. दूसरे मैच में नंबर को लेकर भी काफी बदलाव हुए और इसका भी कहीं न कहीं खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा है. देखना होगा कि इस बार क्या कुछ होता है.
यह भी पढ़ें : T20 Ranking : टीम इंडिया को पाकिस्तान ने फिर पीछे छोड़ा, जानिए कहां
ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, इशान किशन, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन/राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
Source : Sports Desk