विराट कोहली के हाथ से जाएगी वन डे की भी कप्‍तानी! जानिए कौन है नया दावेदार

टी20 विश्‍व कप 2021 में टीम इंडिया का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. किसी को भी ये उम्‍मीद नहीं थी कि भारतीय टीम अपने पहले ही दो मैच हारकर इस दशा में पहुंच जाएगी. टीम इंडिया को पहले मैच में पाकिस्‍तान से और दूसरे मैच में न्‍यूजीलैंड से हार मिली.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Virat Kohli And Company

Virat Kohli And Company ( Photo Credit : IANS)

टी20 विश्‍व कप 2021 में टीम इंडिया का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. किसी को भी ये उम्‍मीद नहीं थी कि भारतीय टीम अपने पहले ही दो मैच हारकर इस दशा में पहुंच जाएगी. टीम इंडिया को पहले मैच में पाकिस्‍तान से और दूसरे मैच में न्‍यूजीलैंड से हार मिली. हालांकि भारत को अभी अफगानिस्‍तान, नामीबिया और स्‍कॉटलैंड से मैच खेलने हैं, लेकिन तीनों मैच जीतने के बाद भी टीम इंडिया सेमीफाइनल में तभी पहुंच पाएगी, जब दूसरी टीमें भी भारत के हिसाब से प्रदर्शन करें. अभी ऐसा कुछ होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. भारतीय कप्‍तान विराट कोहली विश्‍वकप के बाद टी20 की कप्‍तानी छोड़ देंगे. हालांकि उन्‍होंने अभी तक वन डे और टेस्‍ट की कप्‍तानी को लेकर कुछ भी नहीं कहा है. लेकिन अब इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि विराट कोहली से वन डे की कप्‍तानी भी ले ली जाएगी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : T20 Ranking : टीम इंडिया को पाकिस्‍तान ने फिर पीछे छोड़ा, जानिए कहां 

टी20 विश्‍व कप 2021 में टीम इंडिया का आखिरी मैच आठ नवंबर को खेला जाएगा. ये मैच विराट कोहली का टी20 में बतौर कप्‍तान आखिरी मैच भी होगा. विश्‍व कप के बाद टीम इंडिया को न्‍यूजीलैंड के साथ घरेलू सीरीज खेलनी है. बताया जा रहा है कि इस सीरीज में विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह सहित कई बड़े खिलाड़ी आराम कर सकते हैं. ये सभी खिलाड़ी लंबे अर्से से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और बायो बबल में ही हैं. रिपोर्ट इस तरह की सामने आ रही हैं कि इस सीरीज में केएल राहुल को भारत का कप्‍तान बनाया जाएगा. हालांकि केएल राहुल स्‍थाई कप्‍तान होंगे ये नहीं माना जा रहा है. अब इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि विराट कोहली आने वाले वक्‍त में वन डे के भी कप्‍तान नहीं रहेंगे. भले विराट कोहली टी20 की ही कप्‍तानी छोड़ने जा रहे हों, लेकिन बीसीसीआई और सेलेक्‍टर्स इस बात पर सहमत नहीं हैं कि वन डे और टी20 में दो अलग अलग कप्‍तान हों. बड़ी बात ये भी है कि इस टी20 विश्‍व कप के बाद अगले साल यानी 2022 में भी टी20 विश्‍व कप होना है, जो ऑस्‍ट्रेलिया में खेला जाना है. इसके साथ ही वन डे विश्‍व कप 2023 में खेला जाएगा. इन दोनों विश्‍व कप के लिए भारत को अभी से तैयारी करनी है. 

यह भी पढ़ें : T20 विश्‍व कप 2021 : मिस्‍टर कूल, ये हार किसी भी सूरत में नहीं है कुबूल 

इनसाइड स्‍पोर्ट्स की एक रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से कहा गय है कि वन डे, टी20 और टी20 में अलग अलग कप्‍तान होना ठीक नहीं होगा. अधिकारी से सरल बनाना चाहते हैं. कम से कम वन डे और टी20 में एक ही कप्‍तान होगा और हो सकता है कि विराट कोहली टेस्‍ट की कप्‍तानी करते रहें. वन डे और टी20 के लिए रोहित शर्मा का दावा सबसे ज्‍यादा मजबूत माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि टी20 विश्‍व कप के तुरंत बाद भारतीय चयन समिति की एक बैठक होनी है, इसमें नए कप्‍तान पर विचार विमर्श किया जाएगा. हो सकता है कि इसमें आखिरी फैसला ले लिया जाए. 

Source : Sports Desk

Rohit Sharma Captancy Virat Kohli Team India t20-world-cup-2021
      
Advertisment