/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/21/england-team-76.jpg)
England Team( Photo Credit : Social Media)
ICC T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेला गया था. इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया था. अब टी20 वर्ल्ड कप का अगला सीजन 2024 में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा. वहीं अब टी20 वर्ल्ड कप के अगले सीजन के लिए आईसीसी ने इसके नियमों में बदलाव किया है. इस बार की तरह अब 12 टीमें नहीं बल्कि सिर्फ 8 टीमें ही सीधे क्वालीफाई करेंगी. बाकी की 12 टीमों को क्वालीफाई करना पड़ेगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका के मेजबानी में खेला जाएगा. मेज करने के जरिए इन दोनों टीमों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सीधा प्रवेश मिलेगा. वहीं टॉप की 8 टीमों के अलावा बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम भी सीधे एंट्री मारेगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमें भाग लेंगी. इसमें 12 टीमें अभी तय हो चुकी है. वहीं 8 टीमों का क्वालीफाइंग राउंड से गुजरना पड़ेगा.
Twenty teams across the USA and the West Indies 👊
How the 2024 edition of the #T20WorldCup could look 🏆https://t.co/UisrN8xt0K
— ICC (@ICC) November 21, 2022
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : रोहित, धोनी और विराट करेंगे धमाल, दूसरे कप्तानों के लिए खतरे की घंटी!
फीफा वर्ल्ड कप में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे. इनमें से एक तिहाई के मुकबाले अमेरिका और बाकी बचे मुकाबले की मेजबानी वेस्टइंडीज करेगा. फीफा वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. इन 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा. सभी 4 ग्रुपों की टॉप-2 टीमें सुपर-8 राउंड के लिए क्वालीफाई करेगी. इस साल की तरह अब टी20 वर्ल्ड कप का सुपर-14 राउंड नहीं होगा बल्कि अब सुपर-8 राउंड होगा.
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2023 से पहले एमएस धोनी से हुई बड़ी चूक!
Source : Sports Desk