Australia Squad: T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए घोषित हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम, पैट कमिंस नहीं ये खिलाड़ी बना कप्तान

Australia squad for T20 world cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने में अब 5 हफ्ते का समय शेष है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.

Australia squad for T20 world cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने में अब 5 हफ्ते का समय शेष है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
Australia Squad: T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए घोषित हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम, पैट कमिंस नहीं ये खिलाड़ी बना कप्तान

Australia Squad: T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए घोषित हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम, पैट कमिंस नहीं ये खिलाड़ी बना कप्तान Photograph: (Source - Cricket Australia)

Australia squad for T20 world cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने में अब 5 हफ्ते का समय शेष है. भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से हो जाएगी. 8 मार्च को टी20 क्रिकेट का नया वर्ल्ड चैंपियन मिल जाएगा. इसी बीच आज यानि 1 जनवरी को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड की ओर से 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. ऑलराउंडर मिचेल मार्श को कप्तान की भूमिका सौंपी गई है. 

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान 

साल 2021 की टी20 विश्वकप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने आगामी टूर्नामेंट के लिए कमर कस ली है.राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने श्रीलंका और भारत की पिचों को मद्देनजर रखते हुए स्पिन गेंदबाजी से लैस स्क्वाड का ऐलान किया है. जिसमें मैथ्यू कुहनेमैन और एडम ज़म्पा मुख्य स्पिनर हैं, वहीं उनका साथ देने के लिए ग्लेन मैक्सवेल और मैथ्यू शॉर्ट को भी शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी स्क्वाड का हिस्सा हैं, जबकि कप्तानी ऑलराउंडर मिचेल मार्श को सौंपी गई है. जिन्होंने अबतक ऑस्ट्रेलिया को 80 फीसदी से भी ज्यादा मुकाबले जिताए हैं. 

यह भी पढ़ें - T20 World Cup 2026: 100-100 रुपये में मिल रही है टी-20 वर्ल्ड कप की टिकट, ऐसे कर सकते हैं घर बैठे बुक

स्टार्क की जगह बार्टलेट को मौका 

मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है, ऐसे में बोर्ड ने उनकी कमी को पूरा करने के लिए जेवीयर बार्टलेट पर भरोसा दिखाया है. इसके अलावा बाएं हाथ के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज कूपर कॉनोली की सप्राइज़ एंट्री हुई है. उन्होंने आखिरी 12 टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं, वहीं स्पेन्सर जॉनसन को चोटिल होने के चलते बाहर होना पड़ा है. 

ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनॉली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा

T20 वर्ल्ड कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया का शेड्यूल 

इसके साथ ही आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया ग्रुप स्टेज तक अपने सभी मुकाबले में श्रीलंका में खेलने वाली है. सफर की शुरुआत 11 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ होगी. फिर 13 फरवरी को जिम्बाब्वे से सामना होगा. 16 फरवरी को श्रीलंका से भिड़ंत तय है, फिर 20 फरवरी को ओमान से आखिरी लीग मैच होगा. 

तारीखमुकाबलास्थान
11 फरवरीबनाम आयरलैंडकोलंबो
13 फरवरीबनाम ज़िम्बाब्वेकोलंबो
16 फरवरीबनाम श्रीलंकाकैंडी
20 फरवरीबनाम ओमानकैंडी

यह भी पढ़ें - T20 World Cup 2026 के लिए अब तक इतने देशों ने किया है अपनी टीम का ऐलान, जानें कैसा दिखता है सभी का स्क्वाड

T20 world Cup 2026
Advertisment