T20 World Cup 2026 के लिए अब तक इतने देशों ने किया है अपनी टीम का ऐलान, जानें कैसा दिखता है सभी का स्क्वाड

T20 World Cup 2026 All Team Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी. इस बार टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से कुछ टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.

T20 World Cup 2026 All Team Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी. इस बार टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से कुछ टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Team India

Team India

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी. जबकि फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा. इस बार यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेली जाएगी, जिसकी तैयारियां शुरु हो गई है. इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से कुछ टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, तो चलिए जानते हैं कि वो टीमें कौन-कौन सी हैं. 

Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इन टीमों ने कर दिया है अपनी स्क्वाड का ऐलान

भारत का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह.

इंग्लैंड का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड

हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, सैम कर्रन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवर्टन, आदिल रशीद, फिल साल्ट, जोश टोंग, ल्यूक वुड.

यह भी पढ़ें:  LSG के खिलाड़ी ने Vijay Hazare Trophy में 8 ओवर में लुटाए 78 रन, IPL 2026 के लिए मुंबई इंडियंस से हुआ था ट्रेड

श्रीलंका का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड (प्रीलिमिनरीस्क्वाड)

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कामिल मिशारा, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, जेनिथ लियानगे, चरिथ असालंका, कामिंडु मेंडिस, पवन रत्नायके, सहान अराचिगे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लागे, मिलन रथनायके, नुवान तुषारा, ईशान मलिंगा, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, महेश तीक्षणा, दुशान हेमंता, विजयकांत व्यासकांत, ट्रैवीन मैथ्यू.

अफगानिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड

राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, अब्दुल्ला अहमदजई, सेदिकुल्लाह अटल, फजलहक फारूकी, रहमानुल्लाह गुरबाज, नवीन उल हक, मोहम्मद इशाक, शाहिदुल्लाह कमाल, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर रहमान, दरविश रसूली, इब्राहिम जादरान,

रिजर्व प्लेयर्स: एएम गजनफर, इजाज अहमदजई और जिया उर रहमान शरीफी

ओमान का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड

जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, हम्माद मिर्जा, वसीम अली, करण सोनावले, शाह फैसल, नदीम खान, सुफयान महमूद, जय ओडेदरा, शफीक जान, आशीष ओडेदरा, जितेन रामानंदी, हसनैन अली शाह.

यह भी पढ़ें:  IPL में MI और KKR के लिए खेल चुके क्रिस लिन ने BBL में रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बैटर

T20 world Cup 2026
Advertisment