LSG के खिलाड़ी ने Vijay Hazare Trophy में 8 ओवर में लुटाए 78 रन, IPL 2026 के लिए मुंबई इंडियंस से हुआ था ट्रेड

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस (MI) से ट्रेड किया था. अब IPL 2026 के पहले अर्जुन गेंदबाजी में खूब रन लुटा रहे हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस (MI) से ट्रेड किया था. अब IPL 2026 के पहले अर्जुन गेंदबाजी में खूब रन लुटा रहे हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Arjun Tendulkar

Arjun Tendulkar

Arjun Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इस वक्त गोवा की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं. बुधवार, 31 दिसंबर को वो अपनी पुरानी टीम मुंबई के खिलाफ पहली बार खेलने उतरे और गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने खूब रन लुटाए और ओपनिंग करते हुए बल्ले से भी कमाल नहीं कर पाए. बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें आईपीएल 2026 के लिए मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया है.

Advertisment

अर्जुन तेंदुलकर ने 8 ओवर में लुटाए 78 रन

अर्जुन तेंदुलकर अब अपना घरेलू क्रिकेट गोवा की ओर से खेलते हैं. जब वो मुंबई टीम का हिस्सा थे, तो उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिलते थे, जिसकी वजह से उन्होंने गोवा से खेलने का फैसला किया था. बुधवार को मुंबई के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर ने 8 ओवर गेंदबाजी की और कुल 78 रन लुटा दिए. उन्होंने 9.75 की इकॉनामी से रन खर्च किए, जो वनडे क्रिकेट में बेहद की खराब माना जाता है. 

बल्ले से भी कमाल नहीं कर पाए अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर वैसे तो गेंदबाज हैं, लेकिन वो गोवा के लिए ओपनिंग करते हैं. मुंबई के खिलाफ इस मैच भी वो गोवा के लिए ओपनिंग करने उतरे थे. उन्होंने 27 गेंद पर सिर्फ 24 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके निकले. मुंबई ने गोवा के सामने जीत के लिए 445 रनों का लक्ष्य दिया है. ऐसे में ओपनिंग बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाए तो टीम की मुश्किलें बढ़ जाती है. 

IPL 2026 में LSG के लिए खेलेंगे अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर अब तक लिस्ट ए क्रिकेट में 20 मैच खेलते हुए कुल 25 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि बल्ले से 122 रन बनाए हैं. अब वो IPL 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते नजर आएंगे, क्योंकि LSG ने उन्हें मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया है. अर्जुन की जगह Mumbai Indians ने LSG से ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को ट्रेड किया है. 

यह भी पढ़ें:  ICC Rankings: खतरे में Joe Root की नंबर-1 की कुर्सी, इस खिलाड़ी ने आईसीसी रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

Arjun Tendulkar Vijay Hazare Trophy
Advertisment