/newsnation/media/media_files/2025/12/31/joe-root-harry-brook-2025-12-31-16-00-26.jpg)
Harry Brook, Joe Root
ICC Test Rankings: आईसीसी ने साल 2025 की आखिरी रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की नंबर-1 की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि उनके साथी खिलाड़ी ने ही लंबी छलांग लगाई है और उनके बेहद करीब पहुंच गया. ICC ने 26 दिसंबर तक की टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है.
ICC टेस्ट रैंकिंग में हैरी ब्रूक ने लगाई लंबी छलांग
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट टॉप पर मौजूद हैं. हालांकि उनकी रेटिंग घट गई है. जो रूट की इस वक्त रेटिंग 867 है. इसी बीच इंग्लैंड के ही उनके साथी खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने 3 स्थान की लंबी छलांग लगाई है और दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. ब्रूक की रेटिंग अब 846 हो गई है. अब जो रूट और हैरी ब्रूक की रेटिंग में ज्यादा अंतर नहीं है. नए साल पर हैरी ब्रूक एक अच्छी पारी खेलकर जो रूट से नंबर-1 की कुर्सी छिन सकते हैं.
ट्रेविड हेड, विलियमसन और स्टीव स्मिथ को हुआ नुकसान
ICC टेस्ट रैंकिंग में हैरी ब्रूक के आगे जाने से न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन को एक स्थान का नुकसान हुआ है. विलियमसन की रेटिंग अब 822 हो गई है और वो खिसकर तीसरे स्थान पर चले गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है. हेड अब 816 रेटिंग के साथ नंबर-4 पर चले गए हैं. स्टिव स्मिथ भी 2 स्थान निचे खिसकर सीधे नंबर-5 पर चले गए हैं. उनकी रेटिंग 811 है.
शुभमन गिल की टॉप-10 में वापसी
वहीं श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस नंबर-6 पर हैं. जबकि साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा नंबर-7 और भारत के यशस्वी जायसवाल नंबर-8 पर मौजूद हैं. वहीं पाकिस्तान के साउद शकील को एक स्थान का फायदा हुआ है और वो 734 रेटिंग के साथ नंबर-9 पर पहुंच गए हैं. वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल की टॉप-10 में वापसी हुई है. गिल 730 रेटिंग के साथ 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. दरअसल एलेक्स कैरी को नुकसान हुआ, जिसकी वजह से गिल को फायदा हुआ है.
"SHUBMAN GILL- ONLY BATTER IN WORLD CRICKET TO BE IN TOP 10 ICC RANKING 2025 OF ODIS AND TESTS"
— Akansha Goel (@akansha93239) December 31, 2025
SHUBMAN GILL IS THE REAL DEAL🤌🏻🧿
Om sai ram🙏🏻🧿 pic.twitter.com/6LXZ4XDXDb
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले RCB के स्टार बल्लेबाज का धमाल, 4 मैचों में 3 शतक ठोक किया कमाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us