/newsnation/media/media_files/2025/12/31/rcb-cricket-team-2025-12-31-16-00-41.jpg)
RCB Cricket Team Photograph: (X/Devdutt Padikkal)
Vijay Hazare Trophy 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. आरसीबी का बाएं हाथ का तूफानी बल्लेबाज रनों का अंबार लगा रहा है, जो आईपीएल 2026 से पहले फ्रेंचाइजी के लिए बड़ी खुशखबरी है. आरसीबी के लीडर विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार के लिए भी ये राहत की बात है कि, उनकी टीम का बल्लेबाज 4 मैचों में 3 शतकों की बदौलत 400 से अधिक रन बना चुका है.
RCB के स्टार बल्लेबाज का धमाल
ये बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि आरसीबी के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल हैं. जो कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अब विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. आज कर्नाटक और पुडुचेरी के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पडिक्कल ने अहमदाबाद के एडीएसए रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर शानदार शतक जड़ा है.
पडिक्कल ने 4 पारियों में लगाए 3 शतक
इस मैच में कर्नाटक के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए आए देवदत्त पडिक्कल ने 116 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के की सहायता से 113 रन बनाए. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 97.41 का रहा. ये पडिक्कल का चौथी पारी में तीसरा शतक है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी की 4 पारियों में 101.50 की औसत और 106.0 की स्ट्राइक रेट के साथ 406 रन बनाए हैं. वो टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
🚨 DEVDUTT PADIKKAL IS NOW LEADING RUNS SCORER IN THIS VIJAY HAZARE TROPHY 2025/26 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) December 31, 2025
Innings - 4.
Runs - 406.
Average - 101.50.
Strike rate - 106.0
Hundreds - 3.
- Incredible, Devdutt Padikkal..!!!! 🔥 pic.twitter.com/WP3sCiMMyr
झारखंड और केरल के खिलाफ लगाए शतक
आपको बता दें कि, इससे पहले देवदत्त पडिक्कल विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड और केरल के खिलाफ शतक लगा चुके हैं. पडिक्कल ने झारखंड के खिलाफ 147 और केरल के खिलाफ 124 रनों की पारी खेली थी. 25 वर्षीय पडिक्कल ने 36 लिस्ट ए में अब तक 81.51 की औसत से 2364 रन बनाए हैं. इस दौरान 11 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं.
- 147(118) in 1st Match
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 31, 2025
- 124(137) in 2nd Match
- 113(116) in 4th Match
DEVDUTT PADIKKAL IS RULING VIJAY HAZARE TROPHY 2025-26 🙇💥 pic.twitter.com/5Mu5oFXPUI
इस मुकाबले की बात करें तो पडिक्कल के अलावा मयंक अग्रवाल की 124 बॉल में 132 रनों की पारी बदौलत कर्नाटक ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 363 रन बनाए. टीम के लिए करुण नायर ने नाबाद 62 रनों का योगदान दिया. पुडुचेरी अब तक 39 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 224 रन बना चुकी है.
ये भी पढ़ें : भारत को मिला नंबर 3 का दावेदार? विराट कोहली के बाद जिम्मेदारी संभालने को तैयार, देखें आंकड़े
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us