भारत को मिला नंबर 3 का दावेदार? विराट कोहली के बाद जिम्मेदारी संभालने को तैयार, देखें आंकड़े

Vijay Hazare Trophy 2025 : भारत के कई बल्लेबाज विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब लगाता है विराट कोहली के बाद भारत को नंबर 3 का दावेदार मिल गया है?

Vijay Hazare Trophy 2025 : भारत के कई बल्लेबाज विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब लगाता है विराट कोहली के बाद भारत को नंबर 3 का दावेदार मिल गया है?

author-image
Ashik Kumar
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli Photograph: (X/BCCI)


Vijay Hazare Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में नंबर तीन का स्थान लंबे समय से विराट कोहली संभाले हुए हैं. विराट ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और फिर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. अब कोहली सिर्फ भारत के लिए वनडे फॉर्मेट खेल रहे हैं. ऐसे में 2027 वनडे वर्ल्ड कप उनका अंतिम टूर्नामेंट मना जा रहा है. अब जब विराट कोहली वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लेंगे तो नंबर 3 का स्थान खाली हो जाएगा. ऐसे में उनकी जगह नंबर 3 पर कौन ले सकता है. ये सवाल सभी फैंस के मन में बना हुआ है. आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं. 

Advertisment

क्या भारत को मिल गया नंबर 3 का विकल्प?

रुतुराज गायकवाड़ नंबर 3 पर वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का एकदम सही विकल्प साबित हो सकते हैं. गायकवाड़ लगातार घरेलू क्रिकेट में बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जब-जब उन्हें इंडियन क्रिकेट टीम में मौका मिलता है वो अपना जलवा दिखाते हैं. अब एक बार फिर रुतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से धमाल मचाया है. 

उन्होंने महाराष्ट्र और उत्तराखंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में शतक जड़ दिया है. इस मैच में जब महाराष्ट्र पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो गायकवाड़ नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए और शतकीय पारी खेली. वो जब क्रीज पर आए जब उनकी टीम 50 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी.

गायकवाड़ ने खेली शानदार शतकीय पारी

रुतुराज गायकवाड़ ने 113 बॉल का सामना करते हुए 124 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 109.37 का रहा है. उनकी इस शतकीय पारी की बदौलत महाराष्ट्र की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 331 रन बनाए.

विराट के बाद गायकवाड़ ने किया ये कारनामा

इस शानदार पारी के साथ रुतुराज ने लिस्ट ए क्रिकेट में 19वां शतक पूरा कर लिया है. गायकवाड़ के नाम लिस्ट ए क्रिकेट की 92 पारियों में 19 शतक और 18 अर्धशतकों के साथ 4883 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 220* रहा है. विराट कोहली ने 344 लिस्ट ए मैचों में 58 शतक और 85 अर्धशतकों के साथ 16207 रन बनाए हैं. 

इसके साथ ही रुतुराज गायकवाड़ अब लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी औसत हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनका औसत 57.59 का है, जो सिर्फ विराट कोहली से पीछे हैं. विराट कोहली का लिस्ट ए औसत 57.67 का है. 

गायकवाड़ ने साल 2025 में बुच्ची बाबू टूर्नामेंट, दिलीप ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी, इंडिया ए, इंडिया और विजय हजारे ट्रॉफी सभी में शतक लगाए हैं. उन्हें जब-जब मौका मिला है, उन्होंने शानदार औसत के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में विराट कोहली के बाद नंबर 3 पर वनडे क्रिकेट में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Sarfaraz Khan ने टीम इंडिया के लिए ठोकी दावेदारी, 9 चौके और 14 छक्के लगाकर जड़ा तूफानी शतक

Virat Kohli Ruturaj Gaikwad Vijay Hazare Trophy
Advertisment