/newsnation/media/media_files/2025/12/31/sarfaraz-khan-2025-12-31-13-01-31.jpg)
Sarfaraz Khan Photograph: (instagram)
Vijay Hazare Trophy 2025: विजय हजारे ट्रॉफी में आज यानी बुधवार को मुंबई और गोवा के बीच ग्रुप सी का मैच जयपुर में खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गोवा के सामने विशाल लक्ष्य रखा है. ये भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान की तूफानी पारी की बदौलत हुआ. इस मैच में सरफराज ने शानदार शतकीय पारी खेली. उनकी ये पारी काफी तेज-तर्रार रही और उन्होंने 157 रनों की धमाकेदार पारी खेली और गोवा के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की.
सरफाज खान ने खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा
भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए चयन होने वाला है. उससे पहले सरफराज ने अपने बल्ले से आगे उगलते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अब सरफराज ने अपनी शतकीय पारी की बदौलत भारत की वनडे टीम में जगह बनाने की दावेदार ठोक दी है.
सरफराज खान ने तूफानी अंदाज में लगाई सेंचुरी
इस मैच में सरफराज खान ने महज 23 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की और सिर्फ 56 गेंदों पर सेंचुरी पूरी कर ली. उन्होंने 75 गेंदों में 9 चौके और 14 छक्कों के साथ 175 रनों की पारी खेली. इस दौरान सरफराज का स्ट्राइक रेट 209.33 का रहा. उन्हें दर्शन मिसल ने शुभमन देसाई के हाथों कैच आउट कराया और उनकी तूफानी पारी का अंत किया. इससे पहले मैच में भी सरफराज खान ने हाफ सेंचुरी लगाई थी. अब उनके बल्ले से लगातार दूसरे मैच में बड़ी पारी निकली है.
TAKE A BOW, SARFARAZ KHAN. 🙇♂️
— Tanuj (@ImTanujSingh) December 31, 2025
He smashed 157 runs from 75 balls including 9 fours and 14 sixes for Mumbai in this Vijay Hazare Trophy - What a Mad Knock from Sarfaraz Khan. pic.twitter.com/etQRXINX1k
मुशीर के साथ की 93 रनों की साजेदारी
इस मैच में मुंबई की इनिंग की नींव सरफराज के छोटे भाई मुशीर ने रखी. उन्होंने 60 रनों की पारी खेली. मुशीर और सरफराज के बीच 93 रन की पार्टनरशिप हुई. मुंबई ने सरफराज की तूफानी पारी की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 448 रन बना लिए हैं. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तोमर ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 46 रनों का योगदान दिया.
गोवा के लिए दर्शन मिसल ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. दर्शन ने 10 ओवर में 102 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. उनके अलावा टीम के लिए लतित यादव और वी कौशिक ने 2-2 जबकि दिपराज गोनकर ने 1 विकेट अपने नाम किया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us