/newsnation/media/media_files/2025/12/31/devkinandan-thakur-on-bangladeshi-players-2025-12-31-12-08-12.jpg)
Devkinandan Thakur on Bangladeshi Players Photograph: (X/Mustafizur Rahman and devkinandan thakur)
Bangladeshi Players boycott From IPL : खेल एक ऐसी विधा है, जिसमें सभी धर्मों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. इसीलिए खेल को सभी जाति और धर्मों से ऊपर माना जाता है. खिलाड़ी खेल के मैदान पर अपना हुनर दिखाते हैं और सभी का ध्यान अपने प्रदर्शन से अपनी ओर खींच लते हैं. लेकिन क्या हो जब राजनीति की खेल में एंट्री हो जाए और धर्म को माध्यम बनाकर खिलाड़ियों के बहिष्कार की मांग की जाए. ऐसा ही कुछ अब होता हुआ नजर आ रहा है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बीच कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है.
देवकीनंदन ने की बांग्लादेशी क्रिकेटर के बहिष्कार की मांग
देवकीनंदन ठाकुर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से बांग्लादेश के खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग की है. देवकीनंदन चाहते हैं कि, बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल से बहिष्कृत कर देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने बीसीसीआई और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को भी अपील की है. इसी कड़ी में लगातार उनका बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देवकीनंदन ने पोस्ट कर दिया बड़ा बयान
देवकीनंदन ठाकुर के एक्स अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'आईपीएल में बांग्लादेशी क्रिकेटर को जगह क्यों दी गई. हिंदुओं की भावनाओं को बार-बार अनदेखा क्यों किया जाता है. अगर सच में हिंदुओं से प्रेम है, तो बांग्लादेशी क्रिकेटर को अभी टीम से बाहर किया जाए'.
IPL में बांग्लादेशी क्रिकेटर को जगह क्यों दी गई?
— Devkinandan Thakur Ji ( सनातनी ) (@DN_Thakur_Ji) December 30, 2025
हिंदुओं की भावनाओं को बार-बार अनदेखा क्यों किया जाता है?
अगर सच में हिंदुओं से प्रेम है, तो बांग्लादेशी क्रिकेटर को अभी टीम से बाहर किया जाए।#IPL2026Auction#IPL2026#bangladeshi#IPL#BCCIpic.twitter.com/N5tQJqO4es
देवकीनंदन ठाकुर ने KKR पर साधा सीधा निशाना
उन्होंने वीडियो में कहा, 'हमने कहा था बांग्लादेश का कोई क्रिकेटर नहीं आना चाहिए. हमने सर्च करवाया कि किस-किस आईपीएल की टीम में बांग्लादेशी है. आईपीएल में एक बांग्लादेशी क्रिकेटर है, मात्र एक जो आईपीएल में खरीदा गया है. यह खिलाड़ी मुंबई में रहने वाले एक ने खरीदा है, जो एक टीम का मालिक है. केकेआर उस टीम के खिलाड़ी को टीम से निकालकर बाहर करो'.
आपको बता दें कि, कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 के ऑक्शन में 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब ये विवाद कहां तक जाता है और क्या मोड़ लेता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us