Vijay Hazare Trophy 2025: रोहित-विराट के बाद इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का टूर्नामेंट में दिखेगा जलवा, जानिए कब खेलेंगे मैच

Vijay Hazare Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के 3 और स्टार खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. ये सभी खिलाड़ी जनवरी में मैच खेलेंगे.

Vijay Hazare Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के 3 और स्टार खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. ये सभी खिलाड़ी जनवरी में मैच खेलेंगे.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Team India

Team India Photograph: (X/BCCI)

Vijay Hazare Trophy 2025: भारत में इन दिनों घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट का क्रेज इस बार काफी ज्यादा बढ़ गया है, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार बल्लेबाज इस घरेलू टूर्नामेंट में इस बार खेल रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने अब तक टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा ने पहले मैच में 155 रन की शतकीय पारी खेली और दूसरे मैच में गोल्डन डक पर आउट हो गए. विराट कोहली ने पहले मैच में 131 रनों की शतकीय पारी खेली थी और दूसरे मैच में भी 77 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

Advertisment

विजय हजारे में भारत के 3 स्टार खिलाड़ी मचाएंगे धमाल

अब इस टूर्नामेंट में कई अन्य भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार भी नजर आने वाले हैं, जो विजय हजारे ट्रॉफी जनवरी में अपना जलवा बिखेरने वाले हैं. ये खिलाड़ी अपने आप में एक बड़ा नाम है. तो आइए आज हम आपको उनके बारे में बताने हैं.

आपको बता दें कि, इंडियन क्रिकेट टीम के तीन स्टार्स की नए साल में विजय हजारे ट्रॉफी में एंट्री होने वाली है. इन खिलाड़ियों में भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, स्टार स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के नाम शामिल हैं.

गिल, राहुल जडेजा के पास न्यूजीलैंड सीरीज की तैयारी का मौका

भारत का घरेलू 50 ओवर फॉर्मेट न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले इन तीनों खिलाड़ियों के लिए तैयारी का अहम मौका होगा. भारतीय टीम अगले महीने यानी जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया 7-8 जनवरी को बड़ौदा में इकट्ठा हो सकती है.

कब और किस टीम के खिलाफ खेलेंगे मैच

रिपोर्ट्स के अनुसार, गिल के 3 और 6 जनवरी को पंजाब के लिए मैच खेलने की उम्मीद है, वो जयपुर में सिक्किम और गोवा के खिलाफ खेल सकते हैं. जडेजा सौराष्ट्र के लिए 6 और 8 जनवरी को सर्विसेज और गुजरात के खिलाफ मैच खेल सकते हैं. राहुल कर्नाटक के लिए 3 और 6 जनवरी को अहमदाबाद में त्रिपुरा और राजस्थान के खिलाफ मैच खेल सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें :विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को कितने पैसे मिले?

KL Rahul Ravindra Jadeja Shubman Gill
Advertisment