/newsnation/media/media_files/2025/12/27/virat-kohli-rohit-sharma-how-much-money-get-to-play-in-vijay-hazare-trophy-2025-2025-12-27-15-43-13.jpg)
virat kohli rohit sharma how much money get to play in vijay hazare trophy 2025
Vijay Hazare Trophy 2025: रोहित शर्मा ने 7 साल बाद और विराट कोहली ने 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लिया. दोनों ही खिलाड़ियों ने इस दौरान एक-एक शतक भी जड़ा. बीसीसीआई ने सख्त निर्देष दिए थे कि सभी सीनियर प्लेयर्स को भी घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना है. इसके बाद ही विराट कोहली और रोहित शर्मा विजय हजारे में खेलते दिखे. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि विराट और रोहित को इस घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के लिए कितने पैसे मिले और उनकी कुल कितनी कमाई हुई.
बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट में भी देता है मोटी सैलरी
बीसीसीआई अपने डोमेस्टिक प्लेयर्स को प्रोत्साहित करने के लिए एक अच्छी मैच फीस देता है. बोर्ड की तरफ से घरेलू क्रिकेट में एक वनडे मैच खेलने के लिए जो मैच फीस मिलती है, वो खिलाड़ियों द्वारा खेले गए मैचों के अनुभव पर निर्भर करती है. 40 से ज्यादा लिस्ट-ए मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को प्लेइंग एलेवन में शामिल होने पर 60 हजार रुपये प्रति मैच दिए जाते हैं.
वहीं स्क्वाड में शामिल और बेंच पर बैठने वाले खिलाड़ियों को 30 हजार रुपये मिलते हैं. 21 से 40 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए 50 हजार फिक्स है, प्लेइंग एलेवन से बाहर होने पर इसके आधे दिए जाते हैं. 0 से 20 मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ियों को 40 हजार मिलते हैं. बेंच पर बैठने वालों के लिए 20 हजार का प्रावधान है.
विजय हजारे में कैसा रहा विराट और रोहित का प्रदर्शन?
7 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में खेलने उतरे रोहित शर्मा ने पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 155 रन की शतकीय पारी खेली थी. हालांकि, दूसरे मैच में वह गोल्डन डक पर आउट हो गए. वहीं, विराट कोहली ने पहले मैच में 131 रनों की शतकीय पारी खेली थी और दूसरे मैच में भी वह 77 रन बनाकर आउट हुए.
Virat Kohli continues his rich vein of form! 🔥👑
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 26, 2025
Another crisp fifty, & he already looks in beast mode ahead of the New Zealand series! 👀💪
Watch him in #INDvNZ 👉 1st ODI 👉 SUN, 11th JAN 2026 12.30 PM onwards pic.twitter.com/RB6twO5EOO
विराट और रोहित को कितने पैसे मिले?
जैसा की ऊपर आपको बताया कि 40 से अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को हर मैच के लिए 60 हजार रुपये मैच फीस मिलती है. ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी हर मैच के लिए 60-60 हजार रुपये मिले होंगे. इसके अलावा, प्लेयर्स को ट्रैवल एलाउंस और खाने के लिए पैसे मिलते हैं. वहीं, अलावा प्लेयर ऑफ द मैच बने खिलाड़ी को 10 हजार रुपये मिलते हैं. जहां, रोहित शर्मा ने पहले और विराट कोहली ने अपने दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता.
ये भी पढ़ें: बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद बदला प्वॉइंट्स टेबल का हाल, ऑस्ट्रेलिया को हुआ नुकसान, जानिए किस नंबर पर है भारत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us