/newsnation/media/media_files/2025/12/27/wtc-points-table-after-australia-vs-england-melbourne-test-2025-12-27-13-42-37.jpg)
WTC Points Table after australia vs england melbourne test
WTC Points Table: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही एशेज सीरीज में आखिरकार जीत का खाता खोल लिया है. बेन स्टोक्स की टीम ने मेलबर्न टेस्ट में 4 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को मात दी. इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में खासा नुकसान हुआ है. वहीं, इंग्लैंड की टीम को जीत के बाद फायदा मिला. तो आइए आपको बताते हैं कि बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद डब्ल्यूटीसी प्वॉइंट्स टेबल का क्या हाल है.
ऑस्ट्रेलिया को हो गया नुकसान
मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया को नुकसान उठाना पड़ा है. मौजूदा सत्र में कंगारू टीम ने 7 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ उसे एक मैच में हार मिली है. बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले उनके 100 परसेंटेज पॉइंट्स थे जो अब घटकर 85.71 हो गए हैं. हालांकि वह अभी भी शीर्ष स्थान पर काबिज है. वहीं इंग्लैंड इस साइकिल में 9 में से सिर्फ 3 जीत ही दर्ज की है.
England rekindle their #WTC27 campaign with a win at the MCG 👊
— ICC (@ICC) December 27, 2025
More on where each team stands ➡️ https://t.co/IDs8LuwMrBpic.twitter.com/4yY4GnUYS4
इंग्लैंड को जीत के बाद भी नहीं हुआ फायदा
मेलबर्न टेस्ट में जीतने के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में इंग्लैंड की टीम को कुछ खास फायदा नहीं हो सका है. टीम पहले भी नंबर-7 पर थी और अभी भी वो सातवें नंबर पर ही है. हालांकि, इंग्लैंड के पीसीटी पर फर्क देखने को मिला है. इस जीत से पहले इंग्लैंड का पीटीसी 27.08 था और अब ये बढ़कर 35.19 हो गया है.
भारत किस नंबर पर है?
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की अंक तालिका में भारतीय क्रिकेट टीम 6वें पायदान पर है. भारत ने 9 में से 4 मैच जीते इतने ही हारे और 1 मैच ड्रॉ हुआ. मौजूदा संस्करण में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका से हुआ है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 2-2 से ड्रॉ हुई, वेस्टइंडीज को 2-0 से मात दी, जबकि प्रोटियाज के सामने 2-0 से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: बॉक्सिंग डे टेस्ट हुआ सिर्फ 2 दिन में खत्म, इंग्लैंड ने मारी बाजी, ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us