AUS vs ENG: बॉक्सिंग डे टेस्ट हुआ सिर्फ 2 दिन में खत्म, इंग्लैंड ने मारी बाजी, ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया

AUS vs ENG: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एशेज सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ इंग्लैंड ने जीत का खाता खोल लिया है.

AUS vs ENG: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एशेज सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ इंग्लैंड ने जीत का खाता खोल लिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
AUS vs ENG England beat australia in melbourne test by 5 wickets

AUS vs ENG: एशेज 2025 का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे इंग्लैंड की टीम ने हासिल कर लिया और 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली. बॉक्सिंग डे टेस्ट महज 2 दिनों में ही खत्म हो गया. हालांकि, इस हार से ऑस्ट्रेलिया को कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि सीरीज में वह पहले ही कब्जा कर चुकी है.

Advertisment

इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीता मैच

मेलबर्न टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिए 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया है. नतीजन, 4 विकेट से जीत अपने नाम की. ये इंग्लैंड की इस सीरीज में पहली जीत है. मेलबर्न टेस्ट की बात करें, तो पहली पारी में इंग्लैंड ने 110 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिए 175 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया.

इंग्लैंड की ओर से जैकब बेथेल ने सबसे बड़ी पारी खेली, जो 46 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, जैक क्रॉली ने 37, बेन डकेट ने 34, जो रूट ने 15 और हैरी ब्रूक ने नाबाद 18 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 175 रनों का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से दूसरी पारी में निराशाजनक बल्लेबाजी देखने को मिली. पूरी टीम महज 35वें ओवर में ही 132 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे बड़ी पारी खेली, जो महज 46 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा कैप्टन स्टीव स्मिथ ने 24 और कैमरून ग्रीन ने 19 रन की पारी खेलकर दहाई का आंकड़ा छुआ. ऑस्ट्रेलिया की टीम भले ही 132 रनों का ऑलआउट हुई हो, लेकिन उसने इंग्लैंड को 175 रनों का लक्ष्य दिया है. चूंकि, पहली पारी में कंगारू टीम ने 42 रनों की बढ़त हासिल की थी. 

ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: माइकल वॉन ने मेलबर्न की पिच के लिए किया ऐसा पोस्ट, जो हो गया वायरल

AUS vs ENG
Advertisment