/newsnation/media/media_files/2025/12/27/aus-vs-eng-michael-vaughan-share-post-on-social-media-for-melbourne-pitch-2025-12-27-09-56-38.jpg)
AUS vs ENG Michael Vaughan share post on social media for melbourne pitch
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में विकेटों का गिरना रुक ही नहीं रहा है. महज 5 सेशन में ही 30 विकेट गिर चुके हैं और कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं हुआ है. ऐसे में अब पिच पर सवाल उठने लगे हैं. जहां एक तरफ केविन पीटरसन ने तो ऐसी पिच बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को सजा देने तक की मांग कर दी है. वहीं, अब माइकल वॉन भी इस पिच से नाराज दिखे हैं और उन्होंने भी इसपर टिप्पणी की है.
माइकल वॉन ने क्या कहा?
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच सवालों के घेरे में आ गई है. पिच पर बल्लेबाज टिक ही नहीं पा रहे हैं और गेंदबाजों की मौज हो गई है. ऐसे में मैच दूसरे ही दिन खत्म होने की ओर बढ़ने लगा है. ऐसे में इस पिच को लेकर केविन पीटरसन ने सवाल उठाए और भारत का उदाहरण भी दे दिया है.
उन्होंने कहा, "जब भारत में टेस्ट के पहले दिन इस तरह विकेट गिरते हैं, तो पूरी दुनिया आलोचना करने लगती है. पिच को 'खराब' बताया जाने लगता है. मुझे उम्मीद है कि अब ऑस्ट्रेलिया को भी वैसी ही जांच और आलोचना का सामना करना पड़ेगा. जो सही है, वो सही है."
माइकल वॉन ने पिच को बताया मजाक
This pitch is a joke .. This is selling the game short .. The players / Broadcasters and more importantly the fans .. 26 wickets in 98 overs !!!!! #Ashes ..
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 27, 2025
केविन पीटरसन द्वारा मेलबर्न की पिच पर सवाल उठाने के बाद अब माइकल वॉन तो इस पिच को मजाक ही बताया है. उनका कहना है कि ऐसी कैसी पिच है कि 98 ओवरों में 26 विकेट गिर गए हैं. उन्होंने लिखा, ''ये पिच मजाक है. ये खेल को छोटा करना है, खिलाड़ी, ब्रॉकास्टर और सबसे महत्वपूर्ण फैंस, 98 ओवर में 26 विकेट.''
इंग्लैंड को मिला है 175 रनों का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा मेलबर्न टेस्ट मैच रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 132 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. नतीजन, उन्होंने इंग्लैंड को 175 रनों का लक्ष्य दिया है. आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर पहले ही 3-0 से कब्जा जमा लिया है. ऐसे में बेन स्टोक्स एंड कंपनी इस मैच को जीतकर सीरीज में जीत का खाता खोलना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: मेलबर्न टेस्ट में ये क्या हो गया! 5 सेशन में गिरे 30 विकेट, इंग्लैंड को मिला 175 रनों का लक्ष्य
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us