IPL में MI और KKR के लिए खेल चुके क्रिस लिन ने BBL में रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बैटर

Chris Lynn BBL Record: ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज क्रिस लिन ने BBL में नया कीर्तिमान बनाया है. वो इस टूर्नामेंट में 4000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

Chris Lynn BBL Record: ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज क्रिस लिन ने BBL में नया कीर्तिमान बनाया है. वो इस टूर्नामेंट में 4000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Chris Lynn

Chris Lynn

Chris Lynn BBL Record: ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों टी20 लीग बिग बैश लीग खेली जा रही है, जिसमें दुनियाभर के खिलाड़ी खेल रहे हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज क्रिस लिन ने BBL में इतिहास रच दिया है. उन्होंने वो कारनामा किया है, जो इससे पहले बीबीएल में दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया था. क्रिस लिन BBL में 4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

Advertisment

बीबीएल में बुधवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन टीम के बीच मैच खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिस्बेन हीट की टीम 19.4 ओवरों में सिर्फ 121 रनों पर सिमट गई. इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए क्रिस लिन ने पारी का आगाज किया, जिसके बाद उन्होंने BBL में अपने 4000 रन पूरे किए. 

BBL में क्रिस लिन ने पूरे किए 4000 रन

क्रिस लिन बीबीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 131 मैचों में 4 हजार के आंकड़े को पार किया है. BBL में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एरॉन फिंच दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 107 मैचों में खेलते हुए कुल 3311 रन बनाए हैं. अब क्रिस लिन बिग बैश लीग में 4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

IPL में मुंबई इंडियंस और केकेआर का रह चुके हैं हिस्सा

क्रिस लिन ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. हालांकि इसके बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी मैच साल 2018 में खेला था. क्रिस लिन ने अब तक 18 टी20 इंटरनेशनल मैच में कुल 291 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से ना शतक और ही अर्धशतक निकले हैं, लेकिन उन्होंने दुनियाभर के टी20 लीग में कुल 300 मैच खेले हैं 8500 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 56 अर्धशतक शामिल है.  क्रिस लिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइजर्स जैसे टीमों के लिए खेल चुके हैं.

यह भी पढ़ें:  LSG के खिलाड़ी ने Vijay Hazare Trophy में 8 ओवर में लुटाए 78 रन, IPL 2026 के लिए मुंबई इंडियंस से हुआ था ट्रेड

Chris Lynn
Advertisment