/newsnation/media/media_files/2024/10/27/LsfStxfEz3HY7sc6XBHf.jpg)
पाकिस्तान को मिला नया कप्तान (Social Media)
Mohammad Rizwan New Captain: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा ऐलान किया है. दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद रिजवान को वनडे और टी20 का कप्तान बना दिया है. वहीं सलमान आगा उपकप्तान होंगे. बोर्ड ने रविवार शाम यह घोषणा की. रिजवान अब टीम में बाबर आजम की जगह लेंगे. बाबर आजम ने पिछले दिनों लिमिटेड ओवर्स कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. 2023 वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. जिसके बाद बाबर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का ऐलान किया. उन्होंने कहा, ''हमने मेंटर्स से बात की थी. कोचिंग स्टाफ और टीम से बात करने के बाद मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) का नाम सामने आया. सभी ने रिजवान पर भरोसा जताया है. वहीं सलमान आगा उपकप्तान होंगे.''
ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा रिजवान का पहला असाइनमेंट
मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) के लिए बतौर कप्तान पहला असाइनमेंट ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा. अगले महीने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए पाकिस्तान ने अपनी दोनों स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 4 नवंबर को मेलबर्न में खेली जाएगी. इसके बाद दूसरा मैच 8 नवंबर को एडिलेड में और तीसरा मैच 10 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा. टी20 सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होगा. यह 18 नवंबर तक चलेगी.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 27, 2024
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन में इन 3 ओपनर्स पर बड़ा दांव लगा सकती है PBKS, DC का स्टार खिलाड़ी भी शामिल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन में 27 साल के इस खिलाड़ी पर बड़ा दांव लगाएगी RCB! पिछले सीजन रहा था अनसोल्ड