/newsnation/media/media_files/2024/10/27/sCKEJmEMfQeH4eYR3MiO.jpg)
Radha Yadav catch video (Image- Social Media)
Radha Yadav catch video IND W vs NZ W 2nd ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम की गेंदबाज राधा यादव ने गेंदबाजी तो शानदार की ही लेकिन उन्होंने एक ऐसा कैच पकड़ा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
राधा यादव ने पकड़ा बेहतरीन कैच
न्यूजीलैंड की पारी के 32 वें ओवर की तीसरी गेंद पर राधा यादव ने शानदार कैच पकड़ा. प्रिया मिश्रा की गेंद पर राधा ने ब्रूक हेलिडे का कैच पकड़ा. मिड ऑफ की दिशा नें पीछे की तरफ दौड़ते हुए राधा ने बहुत ही शानदार कैच पकड़ा. कैच पकड़ते समय में वे बिल्कुल हवा में थी. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
WHAT A CATCH BY RADHA YADAV 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 27, 2024
- Radha, the best in the business for India pic.twitter.com/S0q4HHlHKb
गेंदबाजी भी शानदार
राधा यादव ने सिर्फ फिल्डिंग ही नहीं बल्कि मैच में शानदार गेंदबाजी भी की है. 10 ओवर में 69 रन देकर उन्होंने 4 खिलाड़ियों को आउट किया. सुजी बेट्स, सोफी डिवाइन, मैडी ग्रीन और ली ताहुहु उनकी शिकार बनी.
दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी
राधा यादव के 4 विकेट के अलावा दीप्ति शर्मा ने भी शानदार गेंदबाजी की. दीप्ति ने 10 ओवर में 3 मेडन फेंकते हुए 30 रन देकर 2 विकेट लिए. साइमा ठाकुर को 1 विकेट मिला.
न्यूजीलैंड ने दिया चुनौतीपूर्ण लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत को एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया. कीवी टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाकर जीत के लिए टीम इंडिया को 260 का लक्ष्य दिया है. न्यूजीलैंड के लिए सूजी बेट्स ने 58, जॉर्जिया पिल्मर ने 41, सोफी डिवाइन ने 79, मैडी ग्रीन ने 42 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ऑक्शन में इन 3 ओपनर्स पर बड़ा दांव लगा सकती है PBKS, DC का स्टार खिलाड़ी भी शामिल
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का हैरान करने वाला फैसला, एक ही झटके में खत्म कर दिया इन दो दिग्गजों का करियर
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ऑक्शन में 27 साल के इस खिलाड़ी पर बड़ा दांव लगाएगी RCB! पिछले सीजन रहा था अनसोल्ड