IPL 2025: ऑक्शन में 27 साल के इस खिलाड़ी पर बड़ा दांव लगाएगी RCB! पिछले सीजन रहा था अनसोल्ड

RCB IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. इस ऑक्शन में कई युवा धुरंधर खिलाड़ियों पर टीमों की नजर होगी. वहीं एक युवा खिलाड़ी पर आरसीबी करोड़ों रुपये खर्च कर सकती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
RCB IPL 2025

ऑक्शन में 27 साल के खिलाड़ी के लिए किसी भी हद तक जाएगी RCB (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमें अपने रिटेंशन लिस्ट तैयार करने में लगी हैं. 31 अक्टूबर को सभी टीमों को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. इसके बाद आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. मेगा ऑक्शन में आईपीएल की सबसे पॉपुलर टीम में से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पर भी सबकी नजरें टिकी रहेंगी. आरसीबी ऑक्शन में कुछ धुरंधर खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगा सकती है, जो इस वक्त फॉर्म में चल रहे हैं, इसमें सरफराज खान भी शामिल हैं.

Advertisment

सरफराज खान (Sarfaraz khan) ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था. इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में ही सबको प्रभावित किया था. इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में मौका मिला है. सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में सरफराज ने शानदार शतक जड़ दिया था, जिसके बाद दूसरे टेस्ट में उन्हें भारत की प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल से ज्यादा तरजीह दी गई. 

सरफराज खान पर RCB लगा सकती है बड़ा दांव

हालांकि सरफराज खान का आईपीएल आंकड़े कुछ खास नहीं है. सरफराज खान ने आखिरी बार आईपीएल 2023 में खेला था. वह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा थे, लेकिन दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया और 2024 सीजन में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला, लेकिन ऐसा माना जा रहा है IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कई टीमों की नजर उनपर रहेगी. जिसमें आरसीबी भी शामिल होगी. बता दें कि सरफराज पहले भी RCB के लिए खेल चुके हैं. ऐसे में सरफराज को ऑक्शन में मोटी रकम मिल सकती है. 

सरफराज खान के आईपीएल आंकड़े 

सरफराज खान की आईपीएल करियर की बात करें तो बेहद ही खराब रही है. उन्होंने अब तक 50 मैच खेले हैं, जिसमें वे सिर्फ एक बार 50 का आंकड़ा छू पाए हैं. उन्होंने 50 मैचों में 22 की औसत और 130 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 585 रन बनाए हैं. ऐसे में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उनपर टीमें सोच समझकर बड़ा दांव लगाएगी.

यह भी पढ़ें:  PCB: पाकिस्तान ने एक साथ किया 4 स्क्वाड का ऐलान, लेकिन कप्तान का अता-पता नहीं

यह भी पढ़ें:  SL vs WI: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज का धुआंधार शतक, रनों की बारिश वाले मैच में 8 विकेट से हारी श्रीलंका

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-11, जानें किस-किसको मिलेगा मौका?

Indian Premier League 2025 Royal Challengers Bengaluru ipl-news-in-hindi IPL 2025 Sarfaraz Khan
      
Advertisment