IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-11, जानें किस-किसको मिलेगा मौका?

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित हो चुकी है. आइए जानते हैं कि पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
भारत की प्लेइंग इलेवन

IND vs AUS: भारतीय टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. जहां, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस बार 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जाने वाली है. इसके लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया है. तो आइए देखते हैं कि पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग-11 में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में 3 पेसर, 1 स्पिनर, 1 पेस ऑलराउंडर और 1 विकेटकीपर के अलावा 5 मुख्य बल्लेबाजों के रहने की उम्मीद जताई जा रही है.

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल करेंगे ओपनिंग

बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जिसमें टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई है. अब यदि इस दौरे की बात करें, तो रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे. वहीं, नंबर-3 पर शुभमन गिल बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चेतेश्वर पुजारा नंबर-3 पर खेलते थे, लेकिन अब गिल को इस पोजीशन में आकर टीम के लिए अहम रन बनाने होंगे.

मिडिल ऑर्डर

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली अपनी फिक्स पोजीशन यानी नंबर-4 पर ही बैटिंग करने मैदान पर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल परिस्थितियों में नंबर-5 पर सरफराज खान बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. नंबर-6 पर ऋषभ पंत आ सकते हैं, जो विकेटकीपर की भूमिका भी निभाते नजर आएंगे. 

गेंदबाजी इकाई

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के पेस अटैक का नेतृत्व जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगा. उनका साथ देने के लिए वैसे तो सिलेक्टर्स ने कई पेसर्स को चुना है. मगर, बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज, नीतीश कुमार रेड्डी और आकाशदीप अंतिम ग्यारह का हिस्सा हो सकते हैं. वहीं, स्पिन गेंदबाजी के लिए रविचंद्रन अश्विन या रवींद्र जडेजा को मौका मिल सकता है.

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन/रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आकाश दीप.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा.

रिजर्वः खलील अहमद, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया cricket news in hindi sports news in hindi ind-vs-aus टीम इंडिया
      
Advertisment