SL vs WI: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज का धुआंधार शतक, रनों की बारिश वाले मैच में 8 विकेट से हारी श्रीलंका

SL vs WI: बारिश से प्रभावित रहे मैच में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया. इसमें विंडिज बल्लेबाज के तूफानी शतक की बड़ी भूमिका रही.

author-image
Pankaj Kumar
एडिट
New Update
Evin Lewis

Evin Lewis SL vs WI (Image- Social Media)

SL vs WI: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच पल्लेकेले में खेला गया. पिछले 2 मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी वेस्टइंडीज ने इस मैच में जोरदार खेल का प्रदर्शन किया और 8 विकेट से जीत दर्ज कर दौरे की समाप्ती सम्मानित तरीके से की. श्रीलंका को जीत के लिए 196 का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 2 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. 

Advertisment

एविन लुईस का शतक

वेस्टइंडीज की इस जीत में सलामी बल्लेबाज एविन लुईस के ताबड़तोड़ शतक की अहम भूमिका रही. इस बल्लेबाज ने महज 61 गेंद में 4 छक्के और 9 चौके लगाते हुए नाबाद 102 रन बनाकर वेस्टइंडीज की जीत सुनिश्चित की. इसके अलावा शेफर्न रदरफोर्ड ने भी 26 गेंद पर 3 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 50 रन बनाए. कप्तान शे होप ने 22 रन बनाए थे. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: पहला खिताब जीतने को बेकरार RCB, ऑक्शन में तीन खतरनाक गेंदबाजों के लिए खोलेगी खजाना

बेअसर रहे श्रीलंकाई गेंदबाज

श्रीलंकाई गेंदबाजों को 23 ओवर में 196 रन डिफेंड करना था. लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के तूफान के सामने श्रीलंकाई गेंदबाज बेअसर रहे. दिलशान मदुशंका ने 5 ओवर में 50 तो असिथा फर्नाडों ने 5 ओवर में 39 रन दिए. दोनों को 1-1 विकेट मिला. 

बारिश से प्रभावित रहा था मैच

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. श्रीलंका ने शानदार शुरुआत की थी लेकिन तभी बारिश आ गई. इस वजह से मैच 50 की जगह 23 ओवर का कर दिया गया. 23 ओवर में श्रीलंका ने 3 विकेट पर 156 रन बनाए थे. निसांका ने 56, अविष्का ने 34 रन बनाए थे. कुशाल मेंडिस ने मात्र 22 गेंद में 9 चौके और 1 छक्का लगाते हुए नाबाद 56 रन बनाए थे. बारिश की वजह से डीएलएस मेथड का इस्तेमाल किया गया और मौजूदा रन के अनुसार वेस्टइंडीज को 23 ओवर में जीत के लिए 196 का लक्ष्य दिया गया जिसे टीम ने 22 ओवर में ही हासिल कर लिया. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: उम्र 35 के पार, ऑक्शन में पैसा बरसेगा छप्पर फाड़, इन तीन खिलाड़ियों के लिए टीमों के बीच दिख सकती है जंग

ये भी पढ़ें-  Video: विराट कोहली ने ये क्या कर दिया, गुस्से में किस पर चला दिया बैट, टीम और फैंस सभी हैरान

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: रोहित शर्मा के इस बयान से गौतम गंभीर को लग सकती है मिर्ची, कोच के ठीक उल्टा बोले कप्तान

SL VS WI evin lewis cricket news in hindi
      
Advertisment