Asia Cup 2025: एशिया कप में ‘नो हैंडशेक’ विवाद, ICC ने PCB की मांग ठुकराई

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद ‘नो हैंडशेक’ विवाद छिड़ गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पायकॉफ्ट को हटाने की मांग की थी.

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद ‘नो हैंडशेक’ विवाद छिड़ गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पायकॉफ्ट को हटाने की मांग की थी.

author-image
Deepak Kumar
New Update
ICC decision

ICC rejects PCB's demand Photograph: (X)

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद ‘नो हैंडशेक’ विवाद छिड़ गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पायकॉफ्ट को हटाने की मांग की थी. पीसीबी का कहना था कि टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया. इससे नाराज होकर पीसीबी ने ICC से शिकायत की और कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो पाकिस्तान मैच का बहिष्कार कर देगा.

Advertisment

लेकिन ICC ने स्पष्ट कर दिया कि मैच रेफरी का फैसला व्यक्तिगत नहीं था. ग्राउंड पर मौजूद एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अधिकारियों ने पहले ही पायकॉफ्ट को बता दिया था कि टॉस के समय हैंडशेक नहीं होगा. इसलिए उनका फैसला भारत की ओर से नहीं लिया गया था. ICC ने पीसीबी की मांग को सख्ती से खारिज कर दिया.

क्या हुआ था टॉस के समय?

आपको बता दें कि 14 सितंबर को दुबई में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया. मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ी और स्टाफ पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के लिए मैदान पर नहीं आए. पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर इंतजार करते रहे, लेकिन भारतीय टीम ड्रेसिंग रूम में चली गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

पाकिस्तान को लगा झटका

पीसीबी को लगा कि भारत ने पाकिस्तान का अपमान किया है और उन्होंने इसे लेकर ICC से कार्रवाई की मांग की. लेकिन ICC ने स्पष्ट किया कि यह मैदान पर मौजूद अधिकारियों का निर्देश था, न कि भारत की योजना. ICC ने कहा कि पायकॉफ्ट पर कोई शक करने की जरूरत नहीं है.

इस फैसले से पाकिस्तान को करारा झटका लगा है. अब यह देखना होगा कि पाकिस्तान टीम आगे क्या कदम उठाती है. फिलहाल ICC ने साफ कर दिया है कि मैच रेफरी अपनी भूमिका में बने रहेंगे.

यह भी पढ़ें- Sports News: आनंदकुमार ने स्केटिंग में रचा इतिहास, गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: मंगलवार को बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच होगी भिड़ंत, जानें दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 UAE Sports News Hindi Latest Sports news in hindi cricket sports news in hindi Sports News
Advertisment