Asia Cup 2025: मंगलवार को बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच होगी भिड़ंत, जानें दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

यूएई में हो रहे एशिया कप में मंगलवार को बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. अब तक दोनों टीमों के बीच 12 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें…

यूएई में हो रहे एशिया कप में मंगलवार को बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. अब तक दोनों टीमों के बीच 12 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें…

author-image
Deepak Kumar
New Update
Asia Cup

AFG vs BAN Photograph: (Social Media)

एशिया कप 2025 के ग्रुप बी में मंगलवार (16 सितंबर) को बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बहुत अहम है. बांग्लादेश को अपने पिछले मैच में श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि पहले मैच में उसने हांगकांग को हराकर जीत से शुरुआत की थी. अगर बांग्लादेश यह मैच हार जाता है तो सुपर-4 में जगह बनाने की उसकी उम्मीद खत्म हो सकती है. वहीं अफगानिस्तान की टीम राशिद खान की कप्तानी में शानदार फॉर्म में है और जीत के साथ आगे बढ़ना चाहेगी.

Advertisment

स्पिन गेंदबाजी होगी बड़ी चुनौती

बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ी समस्या उसकी बल्लेबाजी रही है. श्रीलंका के खिलाफ उसका शीर्ष क्रम बुरी तरह फेल रहा. अब उसे अफगानिस्तान के मजबूत स्पिन आक्रमण से पार पाना होगा. राशिद खान, मोहम्मद नबी, नूर अहमद और गजनफर जैसे गेंदबाज बांग्लादेश की बल्लेबाजी पर दबाव डाल सकते हैं. दूसरी ओर, अफगानिस्तान की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है और उसके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी टीम के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.

हेड-टू-हेड में अफगानिस्तान का पलड़ा भारी

आपको बता दें कि अब तक दोनों टीमों के बीच 12 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें 7 बार अफगानिस्तान और 5 बार बांग्लादेश ने जीत हासिल की है. पिछले पांच मैचों में अफगानिस्तान ने 3 बार जीत दर्ज की है जबकि बांग्लादेश सिर्फ 2 बार ही जीत सका है. ऐसे में अफगानिस्तान का अनुभव और फॉर्म बांग्लादेश पर भारी पड़ सकता है.

अबु धाबी की पिच रिपोर्ट

अबु धाबी की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अच्छी मानी जाती है. शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है जबकि मिड ओवर में स्पिनरों का बोलबाला रहता है. दूसरी पारी में ओस गिरने से गेंदबाजों को परेशानी हो सकती है. इस मैदान पर रन चेज करने वाली टीमों को ज्यादा सफलता मिली है. पहली पारी का औसत स्कोर 137 रन है.

दोनों टीमें जीत के लिए पूरी ताकत लगाएंगी और सुपर-4 में जगह बनाने की कोशिश करेंगी. यह मुकाबला रोमांचक और कड़ी टक्कर वाला होगा.

दोनों टीमों का स्क्वॉड

बांग्लादेश टीम:- लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदयोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, नुरुल हसन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन.

अफगानिस्तान टीम:- राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजल हक फारूकी.

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: 'सूर्या से जाकर पूछो', भारत-पाकिस्तान हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले सौरभ गांगुली

यह भी पढ़ें- भारत से हारने के बाद अब इस टीम ने बढ़ाई पाकिस्तान की चिंता, सुपर-4 के रास्ते में पैदा कर सकती है बाधा

Cricket News Hindi Cricket News cricket sports news in hindi Sports News Asia Cup 2025 Latest Sports news in hindi AFG vs BAN AFG vs BAN Live Asia Cup 2025 UAE
Advertisment