/newsnation/media/media_files/2025/09/15/uae-has-increased-pakistans-tenshion-match-will-be-held-with-this-team-on-17th-september-2025-09-15-21-14-53.jpg)
UAE has increased Pakistans tenshion match will be held with this team on 17th September Photograph: (Social media)
ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले तो 14 सितंबर को भारत ने उन्हें एकतरफा अंदाज में हरा दिया. फिर अगले ही दिन 15 सितंबर को उस टीम ने विस्फोटक प्रदर्शन कर मैच जीत लिया है, जिससे अब पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा की टेंशन बढ़ गई होगी.
UAE ने ओमान के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन
एशिया कप में ग्रुप-ए का हिस्सा यूएई को टीम ने ओमान के खिलाफ एक शानदार जीत दर्ज की है. अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले मुकाबले में ओमान के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की और बोर्ड पर 172 रनों का अंबार लगा दिया और फिर ओमान को 130 रन पर रोककर 42 रन से मैच जीत लिया.
पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन
यूएई के खेल से अगर किसी टीम की नींद उड़ी है, तो वो कोई और नहीं 14 सितंबर को भारत से हारने वाली पाकिस्तान की टीम है. जी हां, पहले तो पाकिस्तान टीम इंडिया से हार गई, जिससे उनका आत्मविश्वास नीचे चला गया होगा.
वहीं, अब यूएई की धमाकेदार बल्लेबाजी देखकर तो पाकिस्तान टीम की सांसें ही रुक गई होंगी. आपको बता दें, यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने आगे बढ़कर प्रदर्शन किया और 69 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. वहीं, अब तक पाकिस्तान के कप्तान सलमान 2 मैच खेल चुके हैं और दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए हैं.
17 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा पाकिस्तान
17 सितंबर को पाकिस्तान की टीम अपना आखिरी लीग मैच यूएई के खिलाफ खेलने वाली है. हाल ही में पाकिस्तान की टीम ने ट्राई सीरीज में यूएई को धूल चटाई थी. मगर, अब मंच बड़ा है और पाकिस्तान की टीम को यूएई को हल्के में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए, क्योंकि ये टीम सरप्राइज कर सकती है. आंकड़ों की बात करें, तो पाकिस्तान और यूएई के बीच अब तक कुल 2 टी-20आई मैच खेले गए हैं और दोनों ही मैच पाकिस्तान ने जीते हैं.
ये भी पढ़ें: UAE vs OMAN: यूएई ने ओमान को 42 रनों से हराकर खोला जीत का खाता, मोहम्मद वसीम रहे मैच के हीरो
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: एशिया कप में अगर हुआ ऐसा, तो अगले रविवार फिर खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच