/newsnation/media/media_files/2025/09/15/uae-vs-oman-result-2025-09-15-20-46-56.jpg)
UAE vs OMAN result Photograph: (social media)
UAE vs OMAN: एशिया कप के 7वें मैच में यूएई की टीम ने एकतरफा अंदाज में ओमान को हराकर 42 रनों से शानदार जीत दर्ज कर ली है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई यूएई की टीम ने 173 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था, जिसे चेज करने उतरी ओमान की टीम 130 रन पर ही ऑलआउट हो गई और यूएई ने शानदार जीत के साथ एशिया कप 2025 में जीत का खाता भी खोल लिया है.
ओमान को मिली 42 रन से हार
यूएई के दिए 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक ही नहीं पाया. खराब शुरुआत हुई, जहां आमिर कलीम 2, जतिंदर सिंह 20, वसीम अली 1, हम्मद मिर्जा 5 रन बनाकर आउट हुए और पावर प्ले में ही अपने 4 बल्लेबाजों को खो दिया. इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला रुका नहीं.
शाह फैजल 9, आर्यन बिष्ट 24, जितेन रामानंदी 13, विनायक शुक्ला 20 रन बनाकर आउट हुए. हुसैन शाह जीरो और समय श्रीवास्तव 6 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, शकील अहमद 14(10) रन पर नाबाद लौटे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.
इस तरह ओमान की टीम 18.4 ओवरों में 130 रन ही बना पाई और 42 रन से मैच हार गई. ये लगातार ओमान की दूसरी हार है, जिसके साथ ही अब उनके लिए सुपर-4 में पहुंचने के रास्ते भी लगभग बंद हो गए.
यूएई ने दिया था 173 रनों का लक्ष्य
ओमान के साथ अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले मैच में यूएई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. जहां, उनकी सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई और 88 रनों की साझेदारी की. फिर आलीशान शारफू 38 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए. आसिफ खान 2 और मोहम्मद जुनैद 21 रन पर ही आउट हो गए. लेकिन उनके कप्तान ने 61 रनों की कप्तानी पारी खेली, जिसके लिए उन्होंने 54 गेंदों का सामना किया. वसीम ने अपनी पारी में 6 छक्के और 3 चौके लगाए.
राहुल चोपड़ा बिना खाता खोले गोल्डन डक पर ही पवेलियन लौट गए. आखिर में हर्षित कौशिक 19(8) और ध्रुव पाराशर 1 रन पर नाबाद लौटे. इस तरह यूएई की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए और ओमान को 173 रनों का लक्ष्य दिया था.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: एशिया कप में अगर हुआ ऐसा, तो अगले रविवार फिर खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच
ये भी पढ़ें: मोहम्मद वसीम ने क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों से दर्ज किया नाम, सबसे तेज पूरे किए 3000 T20I रन