Sports News: आनंदकुमार ने स्केटिंग में रचा इतिहास, गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने

भारत के 22 साल के स्केटर आनंदकुमार वेलकुमार ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने चीन में हुई स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में 1000 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया. वह स्केटिंग में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

भारत के 22 साल के स्केटर आनंदकुमार वेलकुमार ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने चीन में हुई स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में 1000 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया. वह स्केटिंग में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Anandkumar Velkumar

Anandkumar Velkumar won gold medal Photograph: (Social Media)

भारत के 22 साल के स्केटर आनंदकुमार वेलकुमार ने इतिहास रच दिया है. चीन में आयोजित ‘स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025’ में उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया. आनंदकुमार ने मेन्स सीनियर 1000 मीटर स्प्रिंट इवेंट में 1:24.924 मिनट का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया. इसके साथ ही वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले स्केटर बन गए.

ब्रॉन्ज से गोल्ड तक का सफर

Advertisment

आपको बता दें कि इस बड़ी जीत से एक दिन पहले आनंदकुमार ने 500 मीटर स्प्रिंट में 43.072 सेकंड का समय लेकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था. यह भारत का पहला सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल था. उसी दिन जूनियर कैटेगरी में भारत के कृष शर्मा ने 1000 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड मेडल जीतकर देश को दूसरी खुशी दी. इस तरह भारत ने इस चैंपियनशिप में डबल गोल्ड जीतकर नया इतिहास बनाया.

पहले भी दिलाई गौरवमयी जीत

आनंदकुमार इससे पहले भी भारतीय स्केटिंग को सम्मान दिला चुके हैं. इस साल की शुरुआत में चीन के चेंगदू में हुए वर्ल्ड गेम्स में उन्होंने 1000 मीटर स्प्रिंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. यह रोलर स्पोर्ट्स में भारत का पहला मेडल था. उनकी लगातार उपलब्धियों से भारतीय स्केटिंग को नई पहचान मिली है.

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आनंदकुमार की इस उपलब्धि पर खुशी जताई. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि आनंदकुमार की मेहनत, धैर्य और जोश ने उन्हें भारत का पहला वर्ल्ड चैंपियन बनाया. उनकी उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी. पीएम ने उन्हें बधाई और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं.

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: मंगलवार को बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच होगी भिड़ंत, जानें दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड


यह भी पढ़ें- ASIA CUP: 8 मैचों के बाद ऐसा है एशिया कप की अंक तालिका का हाल, जानिए कौन निकला किससे आगे

Anandkumar Velkumar won gold medal in Skating Anandkumar Velkumar other sports news in hindi latest sports news hindi sports news Sports News
Advertisment