/newsnation/media/media_files/2025/12/19/who-is-greg-biffle-died-in-air-plane-crash-in-america-north-carolina-2025-12-19-10-57-12.jpg)
Who is Greg Biffle: कौन है ग्रेग बिफल? अमेरिका के प्लेन क्रैश में जिनका पूरा परिवार हो गया खत्म
Who is Greg Biffle: अमेरिका से खेल जगत को झकझोर कर रख देने वाली खबर सामने आई है. बीते गुरुवार यानि 18 दिसंबर को अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में एक बिजनेस जेट टेकऑफ करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में मौजूद सभी 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इसमें रिटायर्ड हो चुके NASCAR ड्राइवर ग्रेग बिफल और उनकी पत्नी समेत दोनों बच्चे भी शामिल थे. रन-वे पर ही प्लेन ने आग पकड़ ली, इससे पहले कुछ किया जा सकता आग ने विकराल रूप ले लिया.
कौन हैं ग्रेग बिफल?
ग्रेग बिफल का निधन मोटर स्पोर्ट्स जगत के लिए बड़ी क्षति है, उनके चाहने वालों से लेकर अमेरिका के तमाम नेताओं ने ग्रेग को अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की है. 55 वर्षीय ग्रेग बतौर NASCAR ड्राइवर रिटायर हो चुके थे. अपने करियर में उन्होंने 50 से अधिक NASCAR रेस जीती थीं.
इसमें 19 कप सीरीज जीत शामिल हैं, साल 2000 में बिफल ट्रक सीरीज चैम्पियनशिप के विजेता रहे. इसके बाद साल 2002 में उन्होंने एक्सफिनिटी सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया. नॉर्थ कैरोलिना के गवर्नर ने भी ग्रेग के इस दुनिया से जाने पर शोक संदेश जारी किया, उन्होंने कहा कि बिफल साहस और करुणा से जीवन जीने वाले व्यक्ति थे.
NASCAR has lost a leader and a humanitarian.
— Motorsport (@Motorsport) December 18, 2025
Greg Biffle has died in a plane crash in North Carolina at the age of 55. Our thoughts are with his family and loved ones. pic.twitter.com/RsNmAzJB4J
यह भी पढ़ें - टीम इंडिया के लिए खेला पाकिस्तानी खिलाड़ी, अब कार्रवाई की लटकी तलवार
विमान में परिवार के होने की पुष्टि
ग्रेग बिफल के साथ उनकी पत्नी क्रिस्टीना, पांच साल के बेटे राइडर और 14 साल की बेटी एम्मा विमान में सवार थे. मोटरस्पोर्ट यूट्यूबर गैरेट मिशेल ने ग्रेग बिफल के साथ उनके परिवार के होने की भी पुष्टि की है, उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि बिफल और उनका परिवार उनके साथ दोपहर बिताने आ रहे थे. मिशेल ने लिखा
"दुर्भाग्यवश, मैं पुष्टि कर सकता हूं कि ग्रेग बिफल, उनकी पत्नी क्रिस्टीना, बेटी एम्मा और बेटा राइडर उस विमान में थे. क्योंकि वे हमारे साथ दोपहर बिताने आ रहे थे. हम बेहद दुखी हैं, मुझे यह खबर साझा करते हुए बहुत खेद है".
विमान में कैसे लगी आग?
जानकारी के अनुसार 18 दिसंबर की सुबह 10 बजकर 6 मिनट पर Cessna C550 एयरक्राफ्ट फ्लोरिडा जाने के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार हो रहा था. विमान टेकऑफ भी हुआ लेकिन कुछ मिनट बाद ही उसे एयरपोर्ट पर लौटने की कोशिश करनी पड़ी. इस दौरान विमान जमीन से टकराया और तेज विस्फोट हुआ, देखते ही देखते आग की तेज लपटे आसमान छूने लगी. हादसे का मूल कारण अभी साफ नहीं हो पाया है हालांकि स्टेट हाइवे पेट्रोल का कहना है कि उस समय हल्की बारिश और बादल छाए हुए थे.
यह भी पढ़ें - Lionel Messi India Tour: 'नमस्ते इंडिया', भारत से मिले प्यार से इमोशनल हुए लियोनल मेसी, विदाई पर लिखा भावुक संदेश
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us