/newsnation/media/media_files/2025/09/27/sheetal-devi-2025-09-27-19-24-22.jpg)
sheetal devi Photograph: (social media)
Sheetal Devi: साउथ कोरिया के ग्वांगजू में आयोजित पैरा विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत की शीतल देवी ने शनिवार 27 सितंबर को अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए तुर्किए की शीर्ष रैंकिंग वाली ओजनूर क्यूर गिर्डी को 146-143 से हराकर वुमेन्स कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. इस जीत के साथ ही शीतल ने इस प्रतियोगिता में तीसरा मेडल जीत लिया है.
शीतल देवी ने जीता तीसरा मेडल
साउथ कोरिया के ग्वांगजू में चल रहे पैरा विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में शीतल देवी ने देश को एक बार फिर गौरव महसूस कराते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया है. ये शीतल का इस टूर्नामेंट में तीसरा मेडल है. इससे पहले उन्होंने टोमन कुमार के साथ मिलकर ग्रेट ब्रिटेन की जोडी ग्रिनहैम और नाथन मैकक्वीन को 152-149 से हराकर मिश्रित टीम स्पर्धा का कांस्य पदक जीता था. कंपाउंड महिला ओपन टीम स्पर्धा में, शीतल और सरिता ने फाइनल में तुर्किये से हारने के बाद रजत पदक जीता.
सिंगल्स फाइनल में रोमांचक अंदाज में जीता गोल्ड
पैरा विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप के वुमेन्स कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग में भारत की शीतल देवी का सामना तुर्किए की शीर्ष रैंकिंग वाली ओजनूर क्यूर गिर्डी से हुआ. दोनों के बीच बेहद रोमांचक फाइनल खेला गया और आखिर में शीतल ने मेडल जीत लिया. शुरुआती राउंड 29-29 से बराबरी पर था, जिसके बाद उसने दूसरे राउंड में 10-10 की हैट्रिक लगाकर बढ़त हासिल कर ली और उसे 30-27 से जीत लिया.
तीसरा राउंड भी 29-29 से बराबरी पर रहा, और हालांकि शीतल चौथे राउंड में एक अंक से हार गईं, फिर भी उन्होंने 116-114 की अपनी बढ़त बनाए रखी. निर्णायक फाइनल में, उसने शानदार प्रदर्शन किया और 30 अंक के लिए तीन सटीक तीर लगाकर स्वर्ण पदक पक्का कर लिया.
SHEETAL DEVI IS WORLD PARA CHAMPION! 🥇🇮🇳
— World Archery (@worldarchery) September 27, 2025
18-year-old beats the reigning champion Oznur Cure in Gwangju.#WorldArchery#ParaArcherypic.twitter.com/d5jDmdYkhq
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: फाइनल मैच में बदल सकती है भारत की प्लेइंग-11, इन 2 खिलाड़ियों का बाहर होना है लगभग तय
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: एशिया कप में पहली बार, मगर 5 बार खेला जा चुका है भारत-पाकिस्तान के बीच FINAL