/newsnation/media/media_files/2025/11/26/rohtak-basketball-player-death-in-haryana-tragic-accident-video-goes-viral-2025-11-26-12-31-31.jpg)
Rohtak Basketball Player Death: रोहतक में हुआ बड़ा हादसा, बास्केटबॉल खिलाड़ी पर खेलते-खेलते गिरा पोल, दर्दनाक मौत का वीडियो वायरल
Rohtak Basketball Player Death: हरियाणा के रोहतक इलाके से एक दर्दनाक हादसे का वीडियो सामने आया है. बीते सोमवार यानि 24 नवंबर को हार्दिक नामक नेशनल लेवल बास्केटबॉल खिलाड़ी की खेलते हुए मौत हो गई. वॉर्म-अप के दौरान उनके ऊपर 750 किलो का पोल गिर गया. जिसके बाद उनके परिवार और स्थानीय लोगों में आक्रोश की लहर है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर सरकार पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.
वॉर्मअप करते हुए मौत
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक बास्केटबॉल कोर्ट में वॉर्मअप कर रहे हैं. वह ऊंची छलांग लगाकर रिंग पर लटकते हैं. सिर्फ 1 सेकंड के भीतर ही 750 किलो का पोल उनके ऊपर गिर गया और छाती में जा घुसा. यह सब इतना तेज हुआ कि हार्दिक को अपना बचाव करने का मौका तक नहीं मिला. मैदान में मौजूद बाकी खिलाड़ी तुरंत उनकी मदद करने के लिए आए और पोल को उठाने की कोशिश की. उस समय हार्दिक बेहोश थे, फिर अस्पताल में डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यहां देखें वीडियो -
हरियाणा –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 26, 2025
रोहतक में बास्केटबॉल पोल गिरने से नेशनल प्लेयर हार्दिक की मौत हो गई !!
4 साल पहले कांग्रेस MP दीपेंद्र हुड्डा ने 11 लाख रुपए दिए थे, लेकिन इस स्टेडियम की मेंटिनेंस नहीं हो सकी। 3 महीने पहले स्थानीय लोग CM नायब सैनी से भी मिले थे, तब भी कुछ नहीं हुआ।
⚠️Trigger Warning… pic.twitter.com/mHcHQUqhmF
जिला अधिकारी को किया गया सस्पेंड
हार्दिक की दर्दनाक मौत के बाद प्रशासन एक्शन में आ गया है, खेल मंत्री गौरव गौतम ने पूरे मामले का संज्ञान लिया और जिला अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है. वहीं जिस बास्केटबॉल नर्सरी में यह हादसा हुआ उसको भी निलंबित कर दिया गया है. अब 28 नवंबर को राज्य मंत्री हाई लेवल मीटिंग करने वाले हैं. जिसमें सभी जिला अधिकारियों को बुलाया गया है.
10वीं में पढ़ते थे हार्दिक
हार्दिक लाखनमाजरा में रहते थे और 10वीं की पढ़ाई कर रहे थे. उनके पिता संदीप एफसीआई में काम करते हैं. परिवार ने बताया कि हार्दिक ने नेशनल लेवल पर कई पदक जीते हैं. उन्होंने कांगड़ा में सब जूनियर नेशनल प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता. वहीं हीदेरबाबद और पुडुचेरी में हुए राष्ट्रीय स्तर कॉम्पिटिशन में ब्रॉंज मेडल अपने नाम किया. उनकी अचानक मृत्यु से परिवार सदमे में है, पूरा गांव सरकार की लापरवाही को हार्दिक की दर्दनाक मौत का जिम्मेदार मानता है.
बहादुरगढ़ में भी हुआ ऐसा ही हादसा
जानकारी के अनुसार हार्दिक के साथ हुई दुर्घटना के जैसा ही मामला बहादुरगढ़ में भी घटित हुआ है. शहीद ब्रिगेडियर सिंह स्टेडियम में बास्केटबॉल पोल गिरने से 15 वर्षीय यमन की मंगलवार सुबह मौत हो गई. लगातार 2 खिलाड़ियों की दर्दनाक मौत के बाद स्थानीय लोगों के बीच आक्रोश देखा जा रहा है. दोनों घटनाओं ने हरियाणा के खेल ढांचे पर भी बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है. वहीं भारतीय ओलंपिक संघ ने विरोध को देखते हुए अगले 3 दिन तक सभी खेल उत्सव या आयोजन पर रोक लगाने का निर्देश जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें - "ये नाइंसाफी है", T20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल से नाराज हुए आकाश चोपड़ा, ICC को दी ये सलाह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us