/newsnation/media/media_files/2025/08/22/pro-kabaddi-league-12-2025-08-22-16-39-19.jpg)
Pro Kabaddi League 12 Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Pro Kabaddi League 12: प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन की शुरुआत 18 सितंबर से होगी. लीग का पहला मैच यू मुंबा और पुनेरी पल्टन के बीच जयपुर के ऐतिहासिक सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा. यह वही मैदान है, जिसने 2024 में लीग के 1000वें मैच की मेजबानी की थी. इस मुकाबले में पीकेएल के सबसे सफल कप्तान, यू मुंबा के सुनील कुमार, पुनेरी पल्टन के कप्तान स्टार रेडर असलम इनामदार से भिड़ेंगे. इनामदार ने पुनेरी पल्टन को सीजन 10 की ट्रॉफी दिलाई थी और पीकेएल जीतने वाले पहले महाराष्ट्रीयन कप्तान बने थे.
महाराष्ट्र का PKL में है दबदबा
महाराष्ट्र लंबे समय से कबड्डी के गढ़ के रूप में जाना जाता रहा है और प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीज़न 12 में इसका दूसरा सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व होगा. यू मुंबा और पुनेरी पल्टन दोनों पूर्व पीकेएल चैंपियन हैं और इस खेल में राज्य की समृद्ध विरासत का प्रमाण भी हैं. सीजन 12 की शुरुआत में इस पारंपरिक महाराष्ट्रीयन प्रतिद्वंद्विता की वापसी होगी. परंपरागत रूप से, दोनों टीमें टूर्नामेंट के अंतिम चरण में नियमित रूप से एक-दूसरे के खिलाफ दावेदार रही हैं और हमेशा की तरह इस सीजन में भी उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें हैं.
18 सितंबर को प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के पहले मैच में इस मुकाबले में पीकेएल के सबसे सफल कप्तान, यू मुंबा के सुनील कुमार, पुनेरी पल्टन के कप्तान स्टार रेडर असलम इनामदार से भिड़ेंगे. वहीं, पुनेरी पल्टन के कोच के रूप में कबड्डी के दिग्गज अजय ठाकुर की मौजूदगी इस मुकाबले को और भी रोमांचक बना रही है, जबकि यू मुंबा की कोचिंग की जिम्मेदारी अनिल चपराना संभाल रहे हैं.
असलम इमानदार ने जताया उत्साह
असलम इनामदार ने उत्साह जाहिर करते हुए कहा, 'महाराष्ट्र में जन्मे और पले-बढ़े होने के कारण, कबड्डी में राज्य का प्रतिनिधित्व करना हमेशा से मेरा सपना रहा है. पुणेरी पल्टन के लिए खेलना और चैंपियन बनना मेरे करियर के सबसे गौरवपूर्ण पलों में से एक रहा है. पीकेएल में एक बार फिर इतने बड़े मंच पर खड़ा होना और अपनी मूल जगह का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बेहद खास एहसास है.'
सुनील कुमार ने बताया लक्ष्य
इस सीजन को लेकर यू मुंबा के कप्तान सुनील कुमार ने कहा, 'महाराष्ट्र हमेशा से कबड्डी में पावरहाउस रहा है और यह दर्शाता है कि यहां यह खेल वास्तव में कितना बड़ा है. मेरे लिए, यू मुंबा का नेतृत्व करना बहुत गर्व की बात है. हमने पूरे ध्यान और दृढ़ संकल्प के साथ तैयारी की है, और इस सीजन में हमारा लक्ष्य प्लेऑफ से आगे बढ़कर ट्रॉफी मुंबई वापस लाना है.'
कहां देख सकते हैं PKL 12 के मैच?
प्रो कबड्डी लीग 12 का लीग चरण 29 अगस्त को विशाखापत्तनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज के बीच धमाकेदार मुकाबलों के साथ शुरू होगा, जिसके बाद बेंगलुरु बुल्स और पुनेरी पल्टन के बीच मुकाबला होगा. अगर आप इस मैच को देखना चाहते हैं, तो बता दें कि सीजन 12 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:कोई भारतीय क्रिकेटर जो नहीं कर पाया, वो कारनामा साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्जके ने कर दिखाया