PKL 2025: राष्ट्रीय खेल दिवस पर होगा प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन का आगाज

PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन की शुरुआत राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त से होने वाली है. टूर्नामेंट का पहला मैच तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज के बीच होगा.

PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन की शुरुआत राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त से होने वाली है. टूर्नामेंट का पहला मैच तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज के बीच होगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
PKL 2025 Start on national sports day 29 august

PKL 2025 Start on national sports day 29 august Photograph: (social media)

PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का 12वां सीजन शुरू होने वाला है. ऐसा माना जा रहा है कि यह अब तक का सबसे रोमांचक और आक्रामक सीजन होने वाला है. विशाखापट्टनम के विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब में पहला मुकाबला तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा. रोचक बात यह है की लीग सात साल के अंतराल के बाद भारत के राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को यहां वापसी कर रही है.

राष्ट्रीय खेल दिवस पर होगी टूर्नामेंट की शुरुआत

Advertisment

प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन की शुरुआत के लिए वरुण बीच स्थित नोवोटेल होटल में एक भव्य लॉन्च का आयोजन किया गया. इस अवसर की शुरुआत मशाल के बिजनेस हेड और प्रो कबड्डी लीग के लीग चेयरमैन अनुपम गोस्वामी, तेलुगु टाइटन्स के कप्तान विजय मलिक, तमिल थलाइवाज के कप्तान पवन सहरावत और बाकी 10 कप्तानों ने की.

इस खास मौके पर मशाल के बिजनेस हेड और प्रो कबड्डी लीग के लीग चेयरमैन अनुपम गोस्वामी ने कहा, 'हम PKL के एक और शानदार सीजन की वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं. नए सीजन को एक बिल्कुल नए फॉर्मेट के साथ फैंस को एक्शन के और भी करीब लाने के लिए डिजाइन किया गया है. हर मैच का महत्व और भी बढ़ जाएगा, जिससे इस सीजन की रौनक और बढ़ जाएगी, क्योंकि हम लीग को विशाखापट्टनम में टूर्नामेंट को वापसी करते हुए देख रहे हैं. हम कल अपना राष्ट्रीय खेल दिवस भी मना रहे हैं, जिसमें लीग दिग्गज एथलीटों को सम्मानित करेगी और ऐसे शुभ अवसर पर इस सीजन की शुरुआत करना बहुत रोमांचक है.'

3 सैनिक खिलाड़ियों ने भी लिया हिस्सा

पीकेएल के तीन सैनिक खिलाड़ी देवांक (भारतीय सेना, बंगाल वॉरियर्स), नवीन (भारतीय वायु सेना, हरियाणा स्टीलर्स), भारत (भारतीय नौसेना, तेलुगु टाइटन्स), भी आईएनएस कुरसुरा में एक विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए.

इस बीच, पीकेएल सीज़न 12 विशाखापत्तनम (29 अगस्त से 11 सितंबर) में शुरू होगा, जिसके बाद यह जयपुर (12 सितंबर से 28 सितंबर), चेन्नई (29 सितंबर से 10 अक्टूबर) और नई दिल्ली (11 अक्टूबर से 23 अक्टूबर) में आयोजित किया जाएगा। प्लेऑफ़ और ग्रैंड फ़िनाले के लिए स्थान अभी तय नहीं हुआ है.

कहां देख सकते हैं प्रो कबड्डी 12 के मुकाबले?

प्रो कबड्डी लीग सीज़न 12 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा. लीग के मैचों को स्टेडियम में बैठकर देखना चाहते हैं, तो इसके टिकट पीकेएल सीजन 12 के आधिकारिक टिकटिंग प्लेटफ़ॉर्म, डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो पर उपलब्ध हैं: https://link.district.in/DSTRKT PKLS12Visakhapatnam2025 से लिए जा सकते हैं.

प्रो कबड्डी लीग के सभी अपडेट के लिए www.prokabaddi.com पर लॉग ऑन करें, आधिकारिक प्रो कबड्डी ऐप डाउनलोड करें या इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक और एक्स पर @prokabaddi को फॉलो करें. 

ये भी पढ़ें: PKL 12: प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन से पहले सभी 12 टीमों के हेड कोचों के बारे में जान लीजिए

ये भी पढ़ें: 12वें सीजन के शुरू होने से पहले कोचों ने खिलाड़ियों में भरा जोश, लीग में 'दबाव' पर भी की बात

pkl 12 PKL sports news in hindi
Advertisment