12वें सीजन के शुरू होने से पहले कोचों ने खिलाड़ियों में भरा जोश, लीग में 'दबाव' पर भी की बात

PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन की शुरुआत 29 अगस्त से होने वाली है, जिसका इंतजार सभी को बेसब्री से है. सीजन के शुरू होने से पहले कोचों ने खिलाड़ियों में जोश भरा है.

PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन की शुरुआत 29 अगस्त से होने वाली है, जिसका इंतजार सभी को बेसब्री से है. सीजन के शुरू होने से पहले कोचों ने खिलाड़ियों में जोश भरा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
before PKL 2025 coach pumped up their players

before PKL 2025 coach pumped up their players Photograph: (social media)

PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन को लेकर फैंस के बीच उत्साह बना हुआ है, जो सोशल मीडिया पर साफ देखने को मिल रहा है. ये सीजन 29 अगस्त से शुरू होगा, जिसका पहला मैच तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज के बीच विशाखा स्पोर्ट्स क्लब, विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टीम के कोचों ने अपने खिलाड़ियों में जोश भरने का काम किया है.

हरियाणा स्टीलर्स के कोच ने क्या कहा?

Advertisment

पीकेएल के 12वें सीजन में एक क्रांतिकारी प्ले-इन संरचना और नया प्लेयॉफ्स प्रारूप पेश किया गया है, जिसमें अब 6 की बजाय 8 टीमें क्वालिफाई करेंगी. इससे हर मुकाबला बेहद अहम बन गया है. इसके साथ ही टाई-ब्रेकर नियम और गोल्डन रेड जैसे रोमांचक बदलाव भी जोड़े गए हैं, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेंगे.

हरियाणा स्टीलर्स के हेड कोच और मौजूदा चैंपियंस के मार्गदर्शक मनप्रीत सिंह ने नए फॉर्मेट की सराहना करते हुए कहा, 'लीग बड़ी हो रही है और फॉर्मेट बदलाव से कबड्डी भी और बड़ी हो रही है. ये फॉर्मेट बहुत अच्छा है क्योंकि जो टीमें पीछे भी रह जाती हैं, उनके पास वापसी का मौका रहता है. हम पूरी कोशिश करेंगे कि ट्रॉफी डिफेंड कर सकें. टीम भी पिछली बार से बेहतर है. एक-दो चेहरे बदले हैं, बाकी सब वही हैं.'

'मेरे ऊपर बहुत प्रेशर है'

बेंगलुरु बुल्स में रंधीर सिंह सेहरावत की जगह लेने वाले बीसी रमेश ने जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए कहा, 'मेरे ऊपर बहुत प्रेशर है. बेंगलुरु बुल्स के फॉलोअर्स हम पर निर्भर हैं. सभी को वही उम्मीद है जैसी पहले टीमों से थी कि यह टीम भी वैसा ही प्रदर्शन करेगी. मेरे लिए ये एक बड़ी जिम्मेदारी है. पिछले साल प्रदर्शन बहुत खराब था, तो उसके बाद पूरी टीम बदल दी गई है और एक नई रणनीति के साथ टीम बनाई है.'

'पटना पाइरेट्स जो पिछले सीजन नहीं कर पाई, वो करेंगे'

पटना पाइरेट्स के कोच अनूप कुमार ने फ्रेंचाइजी की लेगेसी पर बात करते हुए कहा, 'पटना पाइरेट्स की विरासत बहुत अच्छी रही है, लेकिन विरासत हमेशा किसी एक टीम के साथ नहीं रहती. खिलाड़ी बदलते रहते हैं. जब पटना ने लगातार तीन सीजन जीते, तब टीम अलग थी, कोच अलग थे. जब दो बार फाइनल में पहुंचे, तब भी टीम अलग थी. ये सीजन एक नया सीजन है. खिलाड़ी बदले हैं, कुछ पिछले सीजन से हैं, कोच भी बदला है. कोशिश यह है कि इस बार अच्छी शुरुआत हो, और जो पटना पिछले सीजन में नहीं कर पाई, वो कर दिखाएं.'

'फिटनेस पर कर रहा हूं काम'

पुनेरी पलटन के कोच अजय ठाकुर ने अपनी टीम की डिफेंस स्ट्रैटेजी को लेकर कहा, 'मैं फिटनेस पर बहुत काम कर रहा हूं. मुझे लगता है जो टीम कम डिफेंसिव गलतियां करती है, वही जीतती है. जिसकी डिफेंस मजबूत होती है, वही चैंपियन बनती है. मैं कोशिश कर रहा हूं कि हमारी डिफेंस मजबूत हो, रेडर भी डिफेंस में सपोर्ट करें. डिफेंस ही मैच जिताती है.'

'प्रेशर सिर्फ जीतने से आता है'

सीजन का पहला मैच घर से बाहर खेल रही तमिल थलाइवाज के कोच संजीव बालयन ने बिना किसी दबाव के खेलने की बात कही, 'हर कोच जीतना चाहता है, और हम भी चाहते हैं. दोनों टीमें अच्छी हैं. तेलुगु टाइटन्स अच्छी है, लेकिन हम भी अच्छे हैं. देखेंगे कौन कौन जीत के साथ शुरुआत करता है. कोई प्रेशर नहीं है, क्योंकि प्रेशर है ही नहीं. जब मैट पर खेलते हैं, तब ये नहीं पता चलता कि दर्शक क्या कह रहे हैं. प्रेशर सिर्फ जीतने से आता है.'

सभी कोच इस बात पर एकमत रहे कि यह सीजन प्रो कबड्डी लीग के इतिहास का सबसे प्रतिस्पर्धी होगा। हर टीम को लगता है कि वह चैंपियन बनने की काबिलियत रखती है और नए प्लेऑफ फॉर्मेट के चलते लीग स्टेज की अंतिम सीटी तक हर टीम रेस में बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें: PKL 12: प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन से पहले सभी 12 टीमों के हेड कोचों के बारे में जान लीजिए

Pro Kabaddi League PKL 2025 Auction
Advertisment