/newsnation/media/media_files/2025/08/25/pkl-12-all-12-teams-head-coaches-names-and-their-achievements-2025-08-25-19-15-26.jpg)
PKL 12 all 12 teams head coaches names and their achievements Photograph: (SOCIAL MEDIA)
PKL 12: प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं, जिसकी शुरुआत 18 सितंबर से होने वाली है. लीग का पहला मैच यू मुंबा और पुनेरी पल्टन के बीच जयपुर के ऐतिहासिक सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा. तो आइए सीजन के शुरू होने से पहले आपको सभी 10 टीमों के हेड कोचों के बारे में बताते हैं, जो अपकमिंग सीजन में अपनी-अपनी टीमों के साथ नजर आने वाले हैं.
बंगाल वॉरियर्स: नवीन कुमार
बंगाल वॉरियर्स ने पीकेएल सीजन 12 से पहले नवीन कुमार को अपना नया हेड कोच बनाया है. हरियाणा के इस पूर्व खिलाड़ी और अब कोच के पास बेशुमार अनुभव है, जो टीम को सफलता दिलाने में काम आने वाला है. पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नवीन कुमार ने कई स्वर्ण पदक जीते हैं, जिनमें 10वें साउथ एशियन गेम्स (2006), 15वें एशियन गेम्स (2006), दूसरा कबड्डी वर्ल्ड कप (2007), और दूसरा एशियन इंडोर गेम्स (2007) शामिल हैं.
नवीन इससे पहले भारतीय नौसेना और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया जैसी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टीमों को कोचिंग दे चुके हैं. इस बीच, पीकेएल सीजन 7 की विजेता टीम ने पिछले सीजन प्लेऑफ में जगह न बना पाने के बाद प्रशांत सुरवे से नाता तोड़ लिया.
बेंगलुरु बुल्स: बीसी रमेश
2 बार पीकेएल खिताब जीत चुके कोच बीसी रमेश को पीकेएल सीज़न 12 के लिए बेंगलुरु बुल्स का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. रमेश ने सीजन 7 में बंगाल वॉरियर्स को उनका पहला खिताब दिलाया था, और बाद में पुणेरी पलटन को सीज़न 10 में खिताब दिलाने में मदद की.
दिलचस्प बात यह है कि बीसी रमेश उस समय बुल्स के सहायक कोच थे जब टीम ने 2018-19 में अपना एकमात्र पीकेएल खिताब जीता था. आपको बता दें, अर्जुन पुरस्कार विजेता रमेश ने रंधीर सिंह सेहरावत की जगह ली है, जो 11 सालों से पीकेएल के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले कोच थे.
दबंग दिल्ली केसी: जोगिंदर नरवाल
पीकेएल सीजन 8 की विजेता दबंग दिल्ली केसी ने एक बार फिर जोगिंदर नरवाल को आगामी सीजन के लिए अपना मुख्य कोच बनाए रखने का निर्णय लिया है. उनकी लीडरशिप में टीम ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 में से 13 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई. पूर्व डिफेंडर जोगिंदर ने 2018 में कप्तान के रूप में भी दिल्ली को उनकी पहली पीकेएल ट्रॉफी दिलाई थी.
गुजरात जायंट्स: जयवीर शर्मा
दो बार पीकेएल फाइनल खेल चुकी गुजरात जायंट्स ने सीजन 12 से पहले जयवीर शर्मा को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है. 30 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ, जयवीर भारतीय कबड्डी सर्किट के सबसे सम्मानित कोचों में से एक माने जाते हैं. उनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने एशियन गेम्स, कबड्डी वर्ल्ड कप और अन्य टूर्नामेंटों में स्वर्ण पदक जीते हैं. उन्होंने 1992 से SAI में सेवा दी है और कई कबड्डी सितारों को तराशा है. उन्होंने राम मेहर सिंह की जगह ली है, जिन्हें टीम के 11वें स्थान पर रहने के बाद हटाया गया.
हरियाणा स्टीलर्स: मनप्रीत सिंह
पिछले सीजन में हरियाणा स्टीलर्स को उनका पहला पीकेएल खिताब दिलाने वाले मनप्रीत सिंह आगामी सीजन में भी कोच बने रहेंगे. मनप्रीत बतौर कोच हरियाणा के साथ 2022 में जुड़े थे और उनके कार्यकाल में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. खिलाड़ी के रूप में पटना पाइरेट्स के साथ पीकेएल खिताब जीत चुके मनप्रीत ने बतौर कोच गुजरात जायंट्स को सीज़न 5 और 6 में उपविजेता बनाया था।
जयपुर पिंक पैंथर्स: नरेंद्र रेढू
दो बार की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपकमिंग सीजन के लिए नरेंद्र रेड्डू को अपना नया हेड कोच बनाया है. भारतीय कबड्डी सर्किट के सबसे प्रतिभाशाली युवा कोचों में शामिल रेड्डू ने पटना पाइरेट्स को सीजन 11 के फाइनल तक पहुंचाया था और सीजन 10 में भी प्लेऑफ़ में पहुंचाया था. उन्होंने संजय बालयन की जगह ली है, जिनसे टीम ने सीज़न 11 के बाद नाता तोड़ लिया.
पटना पाइरेट्स: अनूप कुमार
तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने पूर्व भारतीय कप्तान अनूप कुमार को पीकेएल सीज़न 12 के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है. सीजन 11 के फाइनल में हार के बाद टीम ने नरेंद्र रेड्डू को रिलीज किया था. अनूप 2010 और 2014 में एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं और 2016 कबड्डी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी थे. उन्होंने यू मुंबा को पहले तीन सीजन में फाइनल तक पहुंचाया, जिनमें से एक (सीज़न 2) में खिताब भी जीता.
पुणेरी पलटन: अजय ठाकुर
सीजन 10 की चैंपियन पुणेरी पलटन ने पूर्व भारतीय कप्तान अजय ठाकुर को नया हेड कोच बनाया है. अजय सीजन 11 में टीम के साथ बतौर सहायक कोच जुड़े थे, मगर अब उन्हें हेड कोच नियुक्त किया गया है. पद्म श्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता, अजय 2014 एशियन गेम्स और 2016 कबड्डी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने अपने पीकेएल करियर में 121 मैचों में 816 अंक (794 रेड पॉइंट्स और 22 टैकल पॉइंट्स) बनाए.
तमिल थलाइवाज़: संजीव बालयन
तमिल थलाइवाज़ ने पीकेएल सीजन 12 से पहले संजय बालयन को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है. अर्जुन पुरस्कार विजेता, बालयन ने पटना पाइरेट्स (सीजन 3) और जयपुर पिंक पैंथर्स (सीजन 9) के साथ पीकेएल खिताब जीते हैं. उन्होंने जयपुर को लगातार तीन सीजन में प्लेऑफ में पहुंचाया. अब थलाइवाज ने उन्हें और सहायक कोच सुरेश कुमार को नियुक्त किया है। यह फैसला उदयकुमार और धर्मराज चेरलाथन को हटाने के बाद लिया गया है.
तेलुगु टाइटंस: कृष्ण कुमार हूडा
तेलुगु टाइटंस ने पीकेएल सीजन 12 के लिए कृष्ण कुमार हूडा को मुख्य कोच बनाए रखा है. सीजन 11 में टीम प्लेऑफ़ में पहुंचने से चूक गई थी और सातवें स्थान पर रही थी, लेकिन 22 में से 12 मैच जीतकर टीम ने 66 अंक हासिल किए. द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता हूडा ने सीजन 8 में दबंग दिल्ली को उनका पहला खिताब दिलाया था. विजय मलिक और नवीन कुमार जैसे खिलाड़ी उनके मार्गदर्शन में चमके हैं.
यू मुंबा: अनिल चपराना
सीज़न 2 की विजेता यू मुंबा ने पीकेएल सीज़न 12 प्लेयर ऑक्शन से पहले अनिल चपराना को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है. उन्होंने राकेश कुमार की जगह ली है, जिन्हें फरवरी में कोच नियुक्त किया गया था. चपराना पहले भी यू मुंबा के कोच रह चुके हैं, लेकिन 2022 में उन्हें गोलामरेजा मजंदरानी से बदल दिया गया था. इसके बाद वह पटना पाइरेट्स में सहायक कोच रहे. उन्होंने सीजन 11 में फिर से यू मुंबा को जॉइन किया और टीम को 2019 के बाद पहली बार प्लेऑफ़ तक पहुंचाया.
यूपी योद्धा: जसवीर सिंह
जसवीर सिंह आगामी सीजन में भी यूपी योद्धा के मुख्य कोच बने रहेंगे. 2018 में सेना से रिटायर होने के बाद जसवीर ने टीम से जुड़कर उसे लगातार स्थिर प्रदर्शन की राह पर डाला है. सीजन 11 में टीम ने 22 में से 13 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर रहते हुए सीजन का अंत किया था.