निकट भविष्य में कोई खेल प्रतियोगिता नहीं, दर्शकों के बिना खेलने का अभ्यस्त होना होगा: किरेन रिजीजू

एक साल तक स्थगित हुए तोक्यो ओलंपिक की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इन खेलों का आयोजन नयी तारीखों पर होगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
kiren rijiju

किरेन रिजिजू( Photo Credit : न्यूज नेशन)

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर भारत निकट भविष्य में किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं करेगा और प्रशंसकों को बिना दर्शकों के स्टेडियम में होने वाली गतिविधियों का लुत्फ उठाने के बारे में सीखना होगा. रिजिजू की इस बात का प्रभाव सबसे ज्यादा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर पड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी20 विश्व कप के स्थगित होने की स्थिति में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अक्टूबर-नवंबर में इसके आयोजन की योजना बना रहा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- हॉकी खिलाड़ी घर जा सकते है लेकिन वापस आने के बाद 14 दिनों के लिए क्वारंटीन रहना होगा

रिजिजू ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा, ‘‘ हम खेल गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए काफी समय से काम कर रहे हैं लेकिन इससे पहले हमें अभ्यास और प्रशिक्षण के बारे में सोचना होगा. हम तुरंत टूर्नामेंट शुरू करने की स्थिति में नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमें ऐसी स्थिति के साथ रहने के बारे में सीखना होगा जहां स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेल गतिविधियों का संचालन होगा.’’ कोविड-19 महामारी के कारण अनिश्चित काल के लिए स्थगित किये गये आईपीएल के 13वें संस्करण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि देश में किसी भी टूर्नामेंट का आयोजन करने से जुड़ा निर्णय लेने का विशेषाधिकार सरकार के पास है.

ये भी पढ़ें- गेंदबाजों के लिए लार के इस्तेमाल पर रोक लागू करना मुश्किल होगा: ब्रेट ली

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत में इस बारे में सरकार को फैसला करना है और वह स्थिति को देखने के बाद फैसला करेगी. हम स्वास्थ्य को जोखिम में डाल कर खेलों का आयोजन नहीं कर सकते. हमारा ध्यान कोविड-19 से लड़ने पर है और स्थिति को सामान्य करने पर काम कर रहे है. किसी तारीख के बारे में बताना मुश्किल होगा लेकिन मुझे यकिन है कि हमारे पास इस साल कुछ खेल प्रतियोगिताएं होंगी.’’

ये भी पढ़ें- जोस बटलर ने विश्व कप के बाद IPL को बताया सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट, बोले- इंग्लैंड क्रिकेट को भी निखारा

एक साल तक स्थगित हुए तोक्यो ओलंपिक की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इन खेलों का आयोजन नयी तारीखों पर होगा. उन्होंने कहा, ‘‘ भारत की तैयारियों की बात करें तो हम अब तक किसी भी ओलंपिक की तुलना में बेहतर स्थिति में है. ओलंपिक के लिए यह भारत का सबसे बड़ा दल होगा और पदक जीतने की संभावना भी अधिक होगी.’’

Source : Bhasha

Sports News Kiren Rijiju Sports Minister Kiren Rijiju corona-virus coronavirus
      
Advertisment