/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/22/cristiano-ronaldo-manchester-united-1-38.jpg)
Cristiano Ronaldo: ( Photo Credit : Social Media)
Cristiano Ronaldo Leave Manchester United: दुनिया के महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंग्लिश प्रीमियर लीग मैनचेस्टर यूनाइटे से अब खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. मैनचेस्टर यूनाइटेड ने क्रिस्टियानों रोनाल्डो को 22 नवंबर से कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने की आजादी दे दी है. रोनाल्डो और क्लब दोनों के बीच इसे लेकर आपसी सहमति हुई. क्लब ने इस फैसले के बाद अपना बयान भी जारी किया है. क्लब ने कहा है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो तत्काल प्रभाव से मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ रहे हैं. रोनाल्डो साल 2021 में इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड का हिस्सा बने थे.
Cristiano Ronaldo is to leave Manchester United by mutual agreement, with immediate effect.
The club thanks him for his immense contribution across two spells at Old Trafford.#MUFC
— Manchester United (@ManUtd) November 22, 2022
यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: सऊदी अरब ने रचा इतिहास, मेसी की टीम अर्जेंटीना को 2-1 से हराया
क्लब ने अपने बयान में कहा है, 'आपसी समझौते के बाद यह फैसला हुआ है. क्लब उन्हें टीम के लिए दो सीजन बिताने एवं शानदार योगदान देने के लिए धन्यवाद देती है. उन्होंने टीम के लिए 346 मैचों 145 गोल किए. उन्हें और उनके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं. मैनचेस्टर यूनाइटेड में हर कोई एरिक टेन हैग के तहत टीम की प्रगति को जारी रखने और पिच पर सफलता प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करने पर केंद्रित रहता है.'
बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मैनचेस्टर यूनाइटेड के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. दोनों के बीच काफी दरार आ गई थीं. रोनाल्डो साल 2021 में इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड का हिस्सा बने थे. उनके और क्लब के बीच 216 करोड़ की डील हुई थी. इससे पहले वह इटली के जुवेंटस की ओर से खेलते थे. रोनाल्डो 2003-09 तक भी मैनचेस्टर यूनाइटेड का हिस्सा रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: नहीं खत्म हो रहा फीफा वर्ल्ड कप में विवाद, पत्रकार हुआ गिरफ्तार
Source : Sports Desk